Search

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल में यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन

 Ranchi : दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची ने आईएजुकेशनलाइज के सहयोग से दिनांक 06 अगस्त 2022 को दसवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया. यह कार्यक्रम विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया. परिचर्चा का विषय "हायर एजुकेशन एंड गाइडेंस डे" ​​था. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ताओं में श्री नितेश (प्रोफेसर, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, फरीदाबाद), डॉ सौरभ द्विवेदी (असिस्टेंट डायरेक्टर, एसआरएम यूनिवर्सिटी, अमरावती), डॉ प्रियंका नेमा(एसोसिएट प्रोफेसर, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल), श्री शशांक (प्रोफेसर, एलायंस यूनिवर्सिटी, बैंगलोर), श्री राकेश तिवारी (प्रबंधक, जीयूएस ग्लोबल सर्विसेज, पर्ल एकेडमी और यूपीईएस), श्री अभिषेक सिंह (सीनियर एग्जीक्यूटिव, एडमिशन और आउटरीच, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन) एवं श्री अभिजीत भट्टाचार्य (रीजनल मैनेजर-आउटरीच, बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी) थे. इसे भी पढ़ें-आम">https://lagatar.in/aam-aadmi-party-and-bjp-clash-over-liquor-policy-lg-suspends-11-officers-including-excise-commissioner/">आम

आदमी पार्टी और भाजपा शराब नीति पर भिड़े, LG ने एक्साइज कमिश्नर समेत 11 अफसर सस्पेंड किये https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dpsss-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" />

सही कैरियर चुनने में मार्गदर्शन- डॉ. राम सिंह

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डीपीएस रांची के छात्रों को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की जानकारियों से अवगत कराना था और उन्हें भविष्य के विभिन्न कैरियर विकल्पों को समझने में मार्गदर्शन देना था. इस फेयर में विद्यर्थियों को विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताया गया. तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट से पाठ्यक्रमों, करियर विकल्पों और प्लेसमेंट के अवसरों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे. इस अवसर पर डीपीएस रांची के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने कहा छात्रों के लिए अपने करियर के संदर्भ में सही विकल्प चुनना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और इस तरह के फेयर और कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों को सही कैरियर चुनने में मार्गदर्शन देता है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-addict-gang-leader-salman-sent-to-jail-by-police/">जमशेदपुर:

नशेड़ी गैंग का सरगना सलमान को पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp