Search

रांची विश्वविद्यालय ने जारी किया वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर, कुल 85 दिन की छुट्टियां घोषित

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय ने वर्ष 2026 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. यह अवकाश सूची झारखंड लोकभवन से प्राप्त स्वीकृति के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया है. यह सूची विश्वविद्यालय के सभी विभागों, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों पर लागू होगी. कुल 85 दिनों की सामान्य छुट्टियां तथा 5 प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holidays) घोषित किए गए हैं. यह आदेश कुलपति के निर्देश पर जारी किया गया है.

वर्ष 2026 की प्रमुख छुट्टियां इस प्रकार हैं:

नववर्ष दिवस – 1 जनवरी
सोहराय – 12-13 जनवरी
मकर संक्रांति – 14 जनवरी
सुभाष चंद्र बोस जयंती / बसंत पंचमी – 23 जनवरी
गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
महाशिवरात्रि – 15 फरवरी
होली – 3 से 5 मार्च
ईद-उल-फितर / सरहुल – 21 मार्च
रामनवमी – 26 मार्च
अंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल
बकरीद (ईद-उल-जुहा) – 27 मई
मुहर्रम – 26-27 जून
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
रक्षाबंधन – 28 अगस्त
जन्माष्टमी – 4 सितंबर
गांधी जयंती – 2 अक्टूबर
दुर्गा पूजा अवकाश – 16 से 21 अक्टूबर
दीपावली/छठ/राज्य स्थापना दिवस अवकाश – 7 से 18 नवंबर
क्रिसमस एवं शीतकालीन अवकाश – 25 से 31 दिसंबर

ग्रीष्मकालीन अवकाश

1 जून से 20 जून (20 दिन) प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holidays – कुल 5):
1. टुसू पर्व – 15 जनवरी
2. चैत्र शुक्लपद/गुड़ी पड़वा – 19 मार्च
3. चहल्लुम – 4 अगस्त
4. मुर्मा जात्रा – 28 अक्टूबर
5. क्रिसमस ईव – 24 दिसंबर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित अवकाश स्थानीय अथवा पारंपरिक त्योहारों के आधार पर लिए जा सकेंगे. अधिसूचना की प्रतिलिपि विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों, कॉलेज प्राचार्यों, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, यूजीसी सहित संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है तथा इसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp