Ranchi : लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अहम निर्णय लिया गया है. इसके तहत रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में KG से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) से 10 जनवरी 2026 (शनिवार) तक स्थगित कर दी गई है.
गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड को लेकर इससे पहले भी 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखा गया था. लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए ठंड की छुट्टी को और आगे बढ़ाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है.
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो परीक्षा का संचालन विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार कर सकते हैं. वहीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के संचालन को लेकर भी विद्यालयों को निर्णय लेने की छूट दी गई है.
इसके साथ ही सरकारी एवं गैर-सरकारी अल्पसंख्यक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा.
उन्हें ई-विद्या वाहिनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए विद्यालय के गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करना होगा. जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment