Ranchi: पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में 8-12 जनवरी तक इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव का आयोजन होगा. इस महोत्सव में भाग लेने के लिए सोमवार को रांची विश्वविद्यालय की 48 सदस्यीय टीम (42 छात्र और 6 शिक्षक व टीम मैनेजर) रवाना हुई. सभी छात्र वहां सांस्कृतिक परेड समेत 20 इवेंट्स में भाग लेंगे. सांस्कृतिक परेड के जरिए छात्र झारखंड की कला, गीत और संस्कृति की छटा बिखेरेंगे.
रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने टीम के सभी छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिये आशीर्वाद दिया. साथ ही शिक्षकों और टीम मैनेजर्स को शुभकामनायें दी. शुभकामनाये देने वालों में डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु, डॉ. बीके सिन्हा, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. विनोद कुमार महतो व सुमन कुमार महतो समेत अन्य शामिल थे. 48 सदस्यों की टीम में 42 छात्रों के साथ ही छह शिक्षक व टीम मैनेजर हैं. जिनमें सुजीत कुमार शर्मा, डॉ. किशोर सुरीन, मनीष कुमार, डॉ. जयमणि, बिपुल नायक व अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500