Search

रांची यूनिवर्सिटी वीसी के सेक्रेटरी से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी

Ranchi : रांची यूनिवर्सिटी वीसी के सेक्रेटरी नवीन चंचल से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. इसको लेकर नवीन चंचल ने गुरुवार को अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

 अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज

नवीन चंचल ने अरगोड़ा थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी स्थित एक जमीन पर निर्माण करने के एवज में अपराधियों ने उनसे दस लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने धमकी भी दी है  कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी गयी, तो जमीन मालिक की हत्या कर देंगे.  साथ ही एक ईंट भी जोड़ने नहीं देंगे. मामले को लेकर रांची यूनिवर्सिटी के वीसी के सचिव सह जमीन मालिक नवीन चंचल ने असलम खान और उनके पुत्र शकील खान, कल्लू खान, जानू खान, मानू खान, पी खान उर्फ अरशद खान और बिट्टू खान के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया

नवीन चंचल  द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि आनंद विहार कॉलोनी में उनकी और उनके मित्र अरविंद की कुल आठ कट्ठा जमीन है. उस जमीन की चहारदीवारी निर्माण कार्य चल रहा था. उस निर्माण कार्य को आरोपियों ने ना सिर्फ रुकवाया, बल्कि मजदूरों के साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया. अब अपराधियों ने धमकी दी है कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा, तब तक वो निर्माण कार्य करने नहीं देंगे.

16 साल पहले खरीदी थी जमीन

नवीन चंचल ने पुलिस को बताया कि वह और उनके दोस्त अरविंद ने आनंद विहार कॉलोनी में 2005 में कुल आठ कट्ठा जमीन खरीदी थी. जमीन की घेराबंदी कर गेट भी लगा दिया गया था. फरवरी 2021 तक जमीन पर उन्हीं का कब्जा है. कुछ कमरे भी बने हुए हैं. निर्माण कार्य के दौरान कभी भी उन्हें किसी ने तंग नहीं किया था. हाल के दिनों में बारिश में पीछे की चहारदीवारी गिर गयी. उसी का निर्माण करवाने के लिए मुंशी अफसर खान के जरिए काम शुरू कराया गया था. जिसे असलम और उनके पुत्रों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. पिस्टल दिखाकर मुंशी अफसर की कनपट्टी में सटा दिया और कहा कि बिना रंगदारी के कोई काम नहीं कर सकते हो. इसके बाद अपराधियों ने मजदूरों को भी मारपीट कर भगा दिया. इसे भी पढ़ें – TSP">https://lagatar.in/strong-laws-made-to-spend-tsp-funds-sunil-minj/">TSP

फंड खर्च करने के लिये बने मजबूत कानून : सुनील मिंज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp