Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ डीके सिंह ने आज विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शोधकर्ताओं से मुलाकात की और उनके शोध कार्य की प्रगति तथा समस्याओं के बारे में चर्चा की.
निरीक्षण के दौरान प्रो डॉ सिंह ने विभाग के पुस्तकालय का भी दौरा किया. जहां डॉ सुनीता से प्राथमिक एवं द्वितीय स्रोतों के बारे में बातचीत की और विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने विभाग कार्यालय और कक्षाओं का भी निरीक्षण किया ताकि शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार किया जा सके.
कुलपति ने निरीक्षण के बाद इतिहास विभाग के सभी शिक्षकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की. उन्होंने विशेष रूप से वर्ष 1996, 2008 के और अन्य ऐसे शिक्षकों का मुद्दा उठाया जिनकी प्रोन्नति अभी तक नहीं हो पाई. कुलपति ने झारखंड लोक सेवा आयोग से प्राप्त पत्र पर शीघ्र जवाब देने की प्रक्रिया को गति देने का आश्वासन दिया.
कुलपति ने अंत में स्कूल ऑफ आर्कियोलॉजी एवं म्यूजियोलॉजी का निरीक्षण किया और म्यूजियम तथा पुस्तकालय का भ्रमण भी किया. निरीक्षण के अंत में कुलपति ने इतिहास विभाग में वृक्षारोपण भी किया.
Leave a Comment