Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर को इंटर कॉलेज युवा महोत्सव रीझ-रंग 2025-26 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कुल 26 इवेंट्स के विजेताओं को आर्यभट्ट सभागार में पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 18 और 19 दिसंबर को संपन्न हुए सभी इवेंट्स में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान पाने वाले छात्रों को मंच पर बुलाकर डीएसडब्ल्यू डॉ. सुदेश कुमार साहु, रजिस्ट्रार डॉ. जी.सी. साहु, मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया.
विजेता छात्रों का अब ओडिशा में होने वाले ईस्ट जोन युवा महोत्सव में रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.
समारोह की शुरुआत डोरंडा कॉलेज और योगदा कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कुलगीत, राष्ट्रगीत और करसा नृत्य से हुई. डॉ. वनीता एक्का ने करसा नृत्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं, संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा के छात्रों ने क्रिएटिव कोरियोग्राफी में बेहतरीन प्रस्तुति दी.
विभिन्न इवेंट्स के विजेता छात्र एवं कॉलेज
* फोक ट्राइबल डांस: फर्स्ट – डोरंडा कॉलेज, सेकेंड – योगदा सत्संग कॉलेज, थर्ड – बीएनजी कॉलेज सिसई
* क्रिएटिव कोरियोग्राफी: फर्स्ट – संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा, सेकेंड – डोरंडा कॉलेज, थर्ड – योगदा सत्संग कॉलेज
* फोक ऑर्केस्ट्रा: निर्मला कॉलेज, रांची
* वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो: आलोक हांसदा, रांची विश्वविद्यालय
* क्लासिकल डांस: फर्स्ट – अनुष्का कुमारी, रांची वीमेंस कॉलेज, सेकेंड – अमूल्य कुमार, पीएफए रांची, थर्ड – अनुराग शर्मा, डोरंडा कॉलेज
* क्विज: फर्स्ट – शुभम, गौरव, अभिनंदन सिंह (पीजी इतिहास विभाग), सेकेंड – मारवाड़ी कॉलेज, थर्ड – रांची वीमेंस कॉलेज
* हिंदी वाग्मिता: फर्स्ट – अलिशा कुमारी, सेकेंड – वैशाली कुमारी, थर्ड – मुस्कान सोहेल
* इंग्लिश वाग्मिता: फर्स्ट – अभिषेक, सेकेंड – मान्या, थर्ड – रांची वीमेंस कॉलेज
* डिबेट और ग्रुप सॉन्ग सहित माइम, मिमिक्री, स्किट, वन-एक्ट प्ले, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग आदि इवेंट्स के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.
समारोह का सफल संचालन डॉ. स्मृति सिंह ने किया और उन्होंने विजेताओं को ईस्ट जोन युवा महोत्सव में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. डॉ. सुदेश कुमार साहु ने छात्रों को बधाई दी और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.
ज्ञात हो कि इस आयोजन की तैयारी में डॉ. सुदेश साहु, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. किशोर सुरीन, सुजीत कुमार शर्मा, डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, सीसीडीसी डॉ. पी.के. झा सहित विभिन्न विभागों और कॉलेजों के प्राध्यापक और प्रिंसिपल कई दिनों से लगे हुए थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment