Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में 27 से युवा महोत्सव शुरू होगा जो 28 नवंबर तक चलेगा. महोत्सव में युवाओं को छिपी प्रतिभा स्टेज पर दिखाने को मौका मिलेगा. रुणु झुणु की थीम पर आर्यभट्ट सभागार हॉल में आयोजित होगा.
इसमें पोस्टर मेकिंग,रंगोली,आदिवासी नृत्य,सामूहिक गीत,हिंदी-अग्रेजी में वाद विवाद,फाइन आर्ट ऑन द स्पोर्ट्स पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा. इसके हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी. एकल वाद्य यंत्र और सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति किए जायेंगे.
जनजातिय विभाग में चल रही है तैयारी
यह कार्यक्रम युवाओं के लिए होगा. जिसमें वो अपनी प्रतिभा का छटा बिखेरेंग. इसके साथ ही पारंपरिक वेश भूषा में सैकड़ों विद्यार्थी दिखेंगे. युवा महोत्सव को देखते हुए जनजातिय भाषा विभाग के नौ विभाग में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिसमें मुंडारी,कुडुख,हो,खडिया,खोरठा समेत नागपुरी शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment