Search

रांची हिंसा मामला : आरोपी ने स्वीकारा, कहा- पुलिस को टारगेट कर किया था पत्थरबाजी, बाहर से आये थे कुछ लोग

Ranchi : 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा की घटना के कई आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया है कि पुलिस को टारगेट कर पत्थरबाजी किया गया था. आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद उनके द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में जो खुलासे किये गये हैं.  वह हम अपनी इस खबर में प्रकाशित कर रहे हैं. पढ़ें - रथ">https://lagatar.in/rath-yatra-mela-pil-executed-after-the-decision-of-the-government/">रथ

यात्रा मेला : सरकार के निर्णय के बाद PIL निष्पादित
इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/many-mlas-of-bihar-gave-wrong-information-about-the-property-the-investigation-of-income-tax-department-revealed-action-may-be-taken/">बिहार

के कई विधायकों ने संपत्ति की दी गलत जानकारी, आयकर विभाग की जांच में हुआ खुलासा, हो सकती है कार्रवाई

आरोपियों ने किया खुलासा पुलिस को टारगेट पर किया गया पत्थरबाजी

गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि बीते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद सभी सदस्य के द्वारा एकरा मस्जिद में एक प्रस्ताव पास हुआ, कि नूपुर शर्मा के विरोध में  जुलूस निकाला जाएगा. जिसके बाद हम सभी सदस्यों के बीच जुलूस की शक्ल में मेन रोड पहुंचे और जैसे ही हम लोग एकरा मस्जिद से हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो भीड़ उग्र हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गया. जिसमें मैंने भी पुलिस और मंदिर को टारगेट कर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-riots-supreme-court-dismisses-zakia-jafris-plea-sit-had-given-clean-chit-to-narendra-modi-sc-accepts-investigation-report-as-correct/">गुजरात

दंगा : Supreme Court ने जाकिया जाफरी की याचिका खारिज की, SIT ने नरेंद्र मोदी को दी थी क्लीन चिट, SC ने जांच रिपोर्ट को सही माना  

इस भीड़ में बाहर से भी कुछ लोग आये थे

आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि भीड़ में से कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे, इस भीड़ में बाहर से भी कुछ लोग आए थे जो व्हाट्सएप में मैसेज के बाद जमा हुए थे. पत्थरबाजी और फायरिंग में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.इसी बीच पुलिस के द्वारा जब हल्का बल प्रयोग किया गया तो हम सभी वहां से भाग गए. जिसके बाद 13 जून को रात पुलिस के द्वारा छापेमारी कर मुझे घेर कर पकड़ लिया गया. इसे भी पढ़ें - चार">https://lagatar.in/cobra-died-after-stinging-a-four-year-old-child-relatives-believe-in-the-divine-power-in-the-child/">चार

साल के बच्चे को डंसते ही मर गया कोबरा! परिजन बच्चे में ईश्वरीय शक्ति मान रहे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp