Search

रांची हिंसा मामला : वीडियो में देखें, उपद्रवियों ने की थी फायरिंग, पुलिस से हथियार छीनने का हुआ था प्रयास

Ranchi : बीते 10 जून को रांची के मेन रोड में हिंसा भड़की थी. इस हिंसा का एक ऐसा वीडियो( video ) सामने आया है जिसमें साफ तौर देखा जा सकता है कि किस तरह उपद्रवी गोलीबारी कर रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक महावीर मंदिर के बगल वाली गली से निकला, जो लाल रंग का टी-शर्ट पहना हुआ है. युवक का चेहरा रूमाल से ढका हुआ है. युवक एक के बाद एक छह फायरिंग करता है और वहां से फरार हो जाता है. पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-show-cause-to-ranchi-ssp-clarification-sought-in-two-days-know-the-whole-matter/">BIG

BREAKING : रांची SSP को शो कॉज, दो दिनों में मांगा गया स्पष्टीकरण, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-fierce-fire-broke-out-in-mall-five-fire-tenders-engaged-in-extinguishing/">रांची

: मॉल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी पांच दमकल गाड़ियां

 पुलिस से हथियार लूटने की गई थी कोशिश

मेन रोड में हिंसा के दौरान उपद्रवी ने पुलिस कर्मियों से उनका हथियार लूटने का भी कोशिश की थी. जिसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की थी. इसे भी पढ़ें - जज">https://lagatar.in/revealed-in-judges-death-case-was-pushed-to-snatch-mobile/">जज

उत्तम आनंद मौत मामले में खुलासा, मोबाइल छीनने के लिए मारा था धक्का

जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा

आपको बता दें कि रांची में दस जून को जुमे की नमाज के बाद मेन रोड के महात्मा गांधी मार्ग पर उपद्रवियों के द्वारा जमकर बवाल काटा गया. जिसमें लोगों की भारी क्षति हुई है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त किया गया. वहीं कई घरों को भी निशाना बनाया गया. जिसके बाद से ही शहर के कई थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. इसे भी पढ़ें - तीन">https://lagatar.in/no-relief-to-rahul-gandhi-even-after-30-hours-of-interrogation-in-three-days-ed-called-again-on-june-17/">तीन

दिन में 30 घंटे पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ईडी ने 17 जून को फिर बुलाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp