Search

रांची हिंसा मामला : कौन है इस घटना का मास्टरमाइंड? रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा

Ranchi : 10 जून को रांची मेन रोड़ में हुई हिंसा के बाद रांची पुलिस एक्शन मोड में है. इस घटना के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है? रांची पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करने वाली है. सिटी एसपी अंशुमन कुमार ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा, इस घटना के पीछे कौन है, और किसके कहने पर या घटना हुई है. इस मामले की जांच सही रास्ते पर जा रही है.पढ़ें - फिर">https://lagatar.in/inflation-flared-up-again-wholesale-inflation-was-15-88-percent-in-may-there-was-a-huge-jump-in-the-prices-of-meat-fish-and-eggs/">फिर

भड़की महंगाई, मई में थोक महंगाई दर 15.88 फीसदी रही, मांस-मछली के दामों में आया भारी उछाल
इसे भी पढ़ें - प्रदीप">https://lagatar.in/issue-frame-will-be-held-in-pradeep-yadav-brother-tirkey-defection-case-hearing-in-speaker-court/">प्रदीप

यादव, बंधु तिर्की दलबदल मामले में होगा इश्यू फ्रेम, स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई

उपद्रवियों का पोस्टर लगाने का आदेश

हिंसा के मामले में राज्यपाल रमेश बैस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए सोमवार को डीजीपी, एडीजी (अभियान) के साथ डीसी और एसएसपी को तलब किया था. उन्होंने हिंसा और उसके बाद की घटनाओं की जानकारी लेते हुए कई सवाल किए थे, साथ ही कई निर्देश भी दिए. राज्यपाल ने चिह्नित उपद्रवियों की तस्वीर, नाम और पता के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाने को कहा. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-eci-gave-last-chance-to-cm-hemant-said-reply-to-28-hearing-has-been-postponed-twice/">BREAKING

: ECI ने CM हेमंत को दिया अंतिम मौका, कहा – 28 को दें जवाब, दो बार टाली जा चुकी है सुनवाई

पुलिस ने 47 उपद्रवियों को उठाया

पुलिस ने अब तक जहां 12 लोगों को गिरफ्तार किया है तो 35 अन्य को अलग अलग जगहों से उठाया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में से सात का अभी रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं 5 थाना क्षेत्रों में रहने वाले 155 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल डंप और ड्रोन कैमरा के जरिए अन्य उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है. हिंसा के बाद पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है. इसी क्रम में विशेष जांच दल 42 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है. डोरंडा, लोअर बाजार, डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी थाने में 36 नामजद के अलावा 11 हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने नवाज चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है. नवाज चिश्ती सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पोस्ट करता था. फिलहाल नवाज चिश्ती से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/congress-leaders-ranjan-yadav-and-nimran-who-offered-bribe-to-ias-officer-got-bail-from-acb-court/">IAS

अधिकारी को घूस का ऑफर देने वाले कांग्रेस नेता रंजन यादव और निमरान को ACB कोर्ट से मिली बेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp