Ranchi: राजधानी रांची में 25 जनवरी को मनाए जाने वाले 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पहले गुरुवार को जिला समाहरणालय में मतदाता प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने की. यह कार्यक्रम “My India, My Vote – मैं भारत हूँ” थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य लोगों को अपने वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करना है.
कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मतदाता प्रतिज्ञा ली. साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने और निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया. वहीं, मतदाता सूची को सही और अपडेट रखने में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.
डीसी ने सभी से मतदान के लिए जागरूक करने और आने वाले चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने की अपील की. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अपर जिला दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment