Search

रांची: आप जो सोचते हो, आप वही बनोगे: बिशप थियोडोर

Ranchi: संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल, रामपुर में बिशप थियोडोर मस्कारेंहस एस. एफ. एक्स. का स्कूल के प्रिंसिपल फादर सुरेश, शिक्षक और छात्रों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए बिशप थियोडोर ने कहा, “बच्चों का भविष्य संवारने की जरूरत है. बच्चे सबके प्यारे होते हैं. गॉड, भगवान, ईश्वर या खुदा जिस नाम से भी संबोधित कर लें, वे आपको बहुत प्यार करते हैं. हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं.” इसे भी पढ़ें-सजा">https://lagatar.in/center-bound-to-release-salem-on-completion-of-sentence-supreme-court/">सजा

पूरी होने पर सलेम को छोड़ने के लिए केंद्र बाध्य : सुप्रीम कोर्ट

सफलता के लिए कठिन मेहनत जरूरी-बिशप

बिशप थियोडोर मस्कारेंहस एस. एफ. एक्स. ने बच्चों से कहा, “आपका जीवन आप पर निर्भर करता है कि आप अपने जीवन को किस रूप में देखना चाहते हैं. यदि आप जीवन में एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो आपको कठिन परिश्रम करना होगा. अपने आपको अनुसासित करना होगा. जीवन में बिना कठिन मेहनत और अनुशासन के कभी सफल नहीं हो सकते हैं” https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kkk1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

शिक्षकों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी- बिशप थियोडोर

बिशप ने  सभी शिक्षकों से कहा, “आप जब एक शिक्षक बन जाते हैं तो आपको एक बहुत बड़ी जिमेदारी मिलती है, क्योंकि  बच्चों के भविष्य को संवारने में आप इनका मार्गदर्शन करते हैं. आप जो कुछ भी करते हैं बच्चे उसकी नकल करते हैं. इसलिए आप सबसे पहले अपने आप को समझें किआप हैं कौन ? आपकी क्या जिमेदारी है ? क्योंकि इन बच्चों के माता पिता आप पर विश्वास करके ही अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजा है. इसे भी पढ़ें-5G">https://lagatar.in/adanis-entry-into-5g-spectrum-impacts-bharti-airtel-shares-by-5/">5G

स्पेक्ट्रम में अडानी की एंट्री का असर, भारती एयरटेल के शेयर 5 फीसदी लुढ़के

बिशप ने शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह

शिक्षकों का उत्साह बढ़ाते हुए बिशप थियोडोर ने कहा, “बच्चों से मिल कर और बात कर यही अनुभव किया कि आप अभी तक अच्छा काम कर रहे हैं. फिर भी आपको और मेहनत करने की जरूरत है. मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. साथ ही साथ वे अच्छा इंसान बनें. राज्य और देश के लिए अपना योगदान दे सकें.” https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kkk2.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बिशप के आने की खुशी में स्कूल के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर बिशप थियोडोर के साथ डॉन बोस्को समाज के फादर ज्योतिषी, फादर आशित टोप्पो रांची बिशप सेक्रेटरी, फादर प्रदीप बखला डाल्टनगंज धर्मप्रान्त बिशप सेक्रेटरी, फादर प्रिंसिपल सुरेश तिर्की, मैनेजर फादर बार्थलोमी टोप्पो, संत अन्ना की धर्म बहने, शिक्षक गण और बच्चे उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp