Ranchi : राजधानी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक और फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है. यह प्रस्तावित फ्लाईओवर कांटाटोली से बूटी मोड़ तक बनाया जाएगा, जिससे शहर के पूर्वी और उत्तरी हिस्सों के बीच यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.
यहां से यहां तक होगा निर्माण
फ्लाईओवर की शुरुआत योगदा सत्संग से सटे कांटाटोली फ्लाईओवर से होगी और इसका समापन बूटी मोड़ के पास गुमला पेट्रोल पंप के निकट किया जाएगा। यह फ्लाईओवर मेकन चौक, सिरमटोली चौक और कांटाटोली फ्लाईओवर से होते हुए एक निरंतर रैंप के रूप में तैयार किया जाएगा, जिससे वाहन बिना नीचे उतरे सीधे बूटी मोड़ तक पहुंच सकेंगे.
योजना की वर्तमान स्थिति
• पथ निर्माण विभाग ने इस योजना का प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है.
• चयनित परामर्शदाता (कंसल्टेंट) द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गई है.
• फ्लाईओवर निर्माण से पूर्व जरूरी यूटिलिटी शिफ्टिंग (बिजली, पानी, टेलीफोन आदि) की ‘योजना भी तैयार कर ली गई है.
शहर को मिलेंगे ये लाभ
• निर्माण के बाद यातायात दबाव में भारी कमी आने की संभावना है.
• कांटाटोली, बूटी मोड़ और रिंग रोड जैसे क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा.
आगे की कार्यवाही
• पथ निर्माण विभाग की अनुमोदन के बाद डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी.
Leave a Comment