Search

रांची : बड़ा तालाब से महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की जांच में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-247417-new-cases-379-patients-died-in-the-country-in-the-last-24-hours/">Corona

Update : देश में पिछले 24 घंटे में 2,47,417 नये मामले, 379 मरीजों की गई जान

हत्या या आत्महत्या स्थिति स्पष्ट नहीं

महिला की हत्या कर उसके शव को बड़ा तालाब में फेंका दिया गया या फिर महिला ने आत्महत्या कर ली है, अब तक इसके पीछे का वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक महिला का शव को तैरते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - मौर्य">https://lagatar.in/side-effect-of-mauryas-resignation-bjps-marathon-meeting-continues-not-100-in-up-now-40-mlas-tickets-will-be-cut/">मौर्य

के इस्तीफे का Side effect : भाजपा की मैराथन बैठक जारी,  यूपी में 100 नहीं ,अब 40  विधायकों के टिकट कटेंगे!   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp