Search

4 साल के कोर्स को 3 साल में खत्म करने का दबाव, रांची विमेंस कॉलेज की छात्राओं का हंगामा

Ranchi: रांची विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए और त्वरित समाधान की मांग की.

 

छात्राओं का कहना है कि नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत उनका स्नातक कोर्स 4 साल का है, लेकिन कॉलेज के प्रोफेसर उन्हें केवल 3 साल में ही कोर्स समाप्त कर एग्जिट असाइनमेंट जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. छात्राओं का सवाल था कि जब कोर्स 4 साल का है तो हमें 3 साल में ही खत्म करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है?

 

विरोध कर रही छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा कराई जाने वाली एजुकेशनल ट्रिप के लिए उनसे 20,000 रुपये अनिवार्य रूप से जमा कराए जा रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं ने कहा कि उनके लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना संभव नहीं है, और यह फैसले उनके ऊपर जबरन थोपे जा रहे हैं.

 

एक छात्रा ने कहा कि एक तरफ कॉलेज 20,000 रुपये जमा करने को बोल रहा है, और दूसरी तरफ झारखंड सरकार की छात्रवृत्ति भी अभी तक नहीं मिली. हम पैसे कहां से लाएं?


छात्राओं ने कहा कि जब वे अपनी समस्याएं लेकर प्रिंसिपल के पास जाती हैं, तो उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता. इन्हीं मुद्दों को लेकर नाराज छात्राएं आज मजबूर होकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचीं और वहां जमकर हंगामा किया. घटना के बाद भी कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जैसे ही प्रशासन की प्रतिक्रिया आती है, उसे प्रकाशित किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp