Search

रांची: भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Ranchi: जिले के मांडर थाना क्षेत्र में 21 जुलाई की रात करीब 8 बजे नबी हुसैन अंसारी (पिता स्व. सलीमुद्दीन अंसारी, ग्राम-चचकोपी, थाना-बेड़ो, जिला रांची) को टांगरबसली स्टेशन के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.


सूचना मिलते ही मांडर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि नबी हुसैन अंसारी के पेट में गोली लगी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी चंदन सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया.


गठित टीम ने घायल नबी हुसैन अंसारी के परिजनों से गहन पूछताछ की और तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल नौशाद अंसारी के छिपने के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.


छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी नौशाद अंसारी मांडर थाना अंतर्गत नारो स्थित NH-75 पर बने पुल के नीचे छिपा हुआ है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस दल ने तुरंत उस स्थान की घेराबंदी की और घटना के मात्र आठ घंटे के भीतर अभियुक्त नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद अंसारी की तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मैगजीन युक्त पिस्तौल, एक गोली सहित 315 बोर का एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ. नौशाद अंसारी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को नबी हुसैन अंसारी और अन्य ने उसके भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. 


नौशाद ने यह भी बताया कि अभियुक्तगण उसके खिलाफ भी हत्या की साजिश रच रहे थे. इस मामले में 20 जुलाई 2025 को गवाही थी. न्यायालय के काम के बाद वापस लौटते समय, अपने भाई की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp