Ranchi : रांची महानगर युवा आजसू के अध्यक्ष अमित यादव ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता की शुरुआत समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए तथा जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर उन्हें याद कर की गई.
इस मौके पर अमित यादव ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने जिस सपने के साथ झारखंड अलग राज्य की लड़ाई शुरू की थी, वह सपना आज कहीं न कहीं धूमिल होता नजर आ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और धरती आबा के सपनों पर पानी फेरने का काम कर रही है. सरकार ने 5 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज केवल 1900–2000 नियुक्ति पत्र बांटकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए. अमित यादव ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से लचर हो चुकी हैं. हालात इतने खराब हैं कि एक गरीब पिता को अपने बच्चे का शव झोले में लेकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है.
शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति तक नहीं दे पा रही है. शिक्षा क्षेत्र में कई खामियां हैं, जिसकी वजह से झारखंड की शिक्षा लगातार पिछड़ती जा रही है.
प्रेस वार्ता में बताया गया कि आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो पर भरोसा जताते हुए झारखंड के हजारों छात्र-युवा आजसू पार्टी से जुड़ चुके हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पार्टी द्वारा “आजसू की दस्तक हर घर अभियान” की शुरुआत की जा रही है.
इस अभियान का शुभारंभ 5 जनवरी को रांची विश्वविद्यालय के गेट से किया जाएगा. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और केंद्रीय महासचिव संजय मेहता करेंगे.
अभियान के तहत रांची के सभी 53 वार्डों में भ्रमण किया जाएगा और करीब एक लाख युवाओं को आजसू से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश संयोजक चेतन प्रकाश ने बताया कि युवा आजसू की सदस्यता अभियान की शुरुआत की जानकारी देने के लिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है.
उन्होंने कहा कि हर वार्ड में जाकर सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा. मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है और राज्य की जनता को ठगने का काम कर रही है. इसी कारण आजसू कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेंगे और पार्टी से जोड़ेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment