Ranchi : रांची विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तरीय युवा महोत्सव कल्पतरू की शुरुआत हो गयी है. युवा महोत्सव का शुभारंभ कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने किया. इस युवा महोत्सव में स्किट, एलोकेशन, वन एक्ट, नृत्य म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, मेहंदी, क्ले आर्ट, पेंटिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं होंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजिस्टर्ड डॉ. विनोद नारायण, डीएसडब्ल्यू, डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. आशीष झा, सीसीडीसी डॉ. प्रकाश कुमार झा और कुलपति की ओएसडी स्मृति सिंह शामिल रही.
इसे भी पढ़ें –निवेश से PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति का राज उगलवायेगी ईडी, कोर्ट से रिमांड की अनुमति मांगी
जीवन में सब ऊपर से ही तय होता है – कुलपति
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे जीवन में हम कुछ भी नहीं चुन पाते हैं, सारा कुछ ऊपर से ही तय रहता है. जन्म से पहले ना हम अपने माता-पिता को चुन पाते हैं और ना ही अपने धर्म को. हम अगर अपने जीवन में कुछ अपनी मर्जी से सेलेक्ट कर पाते हैं तो वह हैं हमारे दोस्त, वहीं उन्होंने आगे कहा कि 2047 में हम भारत के आजादी का 16 साल मना रहे होंगे, उसे वक्त हमें एक विकसित राष्ट्र होंगे. आपकी मेहनत आपका जुनून उसे लेवल तक होना चाहिए और पूरी तरह 2047 के लिए आपको तय करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – Breaking : भाकपा माओवादी ने अपने पुराने साथी नेलशन भेंगरा की गोली मार हत्या की
Leave a Reply