Search

रांची: कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में “यूथ पार्लियामेंट”का आयोजन, कार्यवाही के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा

Ranchi:  राजधानी के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में यूथु पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. संसद की कार्यवाही के दौरान अनुसूचित जनजातियों के कल्याण, किसानों की कर्ज माफी,जल शक्ति अभियान,पर्यटन ,खेल, शिक्षा, रेल मंत्रालयऔर दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई. साथ ही उनकी प्रगति और बजट आवंटन के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई. संसद की कार्यवाही के दौरान यूनिफॉर्म करिकुलम फ्रेमवर्क 2022 को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­BREAKING">https://lagatar.in/heavy-police-force-stopped-the-media-by-taking-to-the-road-near-birda-village-of-khunti/">BREAKING

: खूंटी के बिरदा गांव के पास भारी पुलिस बल ने सड़क पर उतर कर मीडिया को रोका

सौ विचारकों से श्रेष्ठ है एक रणनीतिकार-सीपी सिंह

कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को विद्यालय में आयोजित यूथ पार्लियामेंट के दौरान संसद की कार्यवाही का जीवंत प्रस्तुति दी. कार्यवाही के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची  विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ‘सौ वक्ताओं से बेहतर एक विचारक होता है, सौ विचारकों से श्रेष्ठ एक रणनीतिकार होता है, इसलिए बच्चे राजनीति की समझ को गहराई से विकसित करें और रणनीतिकार की भूमिका में आएं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संसद की कार्यवाही की व्यावहारिक जानकारी मिलती है.

यूथ पार्लियामेंट के आयोजन की सराहना

वहीं बतौर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मधुकर और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार विनय कुमार ने कहा कि इस यूथ पार्लिमेंट में भारत के भविष्य की रूपरेखा स्पष्ट दिखाई पड़ती है. अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना कीऔर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अपने संविधान को जानने के लिए रुचि पैदा करता है. मौके पर प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडेय ने कहा कि किताबी शिक्षा को व्यावहारिक धरातल पर उतारने का यह सर्वाधिक सशक्त तरीका है. बच्चों ने गौतम कुमार नायक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संविधान और संसद की कार्यवाही को व्यवहारिक रुप से समझने में सहायता मिलती है. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­दुमका">https://lagatar.in/dumka-25-years-imprisonment-for-raping-16-year-old-pahadia-girl/">दुमका

: 16 वर्षीय पहाड़िया लडकी से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की क़ैद

इन्होंने निभाई प्रमुख भूमिका

कार्यक्रम में लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में छात्रा मेघा कुमारी, प्रधानमंत्री शौर्य प्रखर, शिक्षा मंत्री नायला कलीम, विपक्षी नेता अनुराग पासवान, अनुसूचित जनजाति मंत्री आस्था, कृषि मंत्री नफीसा, कनिष्का, समीक्षा सहित अन्य प्रतिभागियों ने रोल निभाया और अपनी प्रस्तुति से संसद की कार्यवाही को जीवंत कर दिया. इससे पहले प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रमों का संयोजन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर आशा राज ने किया जबकि  कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, सतीश मिश्रा, मोनिका मुंडू, अलका वर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, परिणीता राय, संगीता सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp