: खूंटी के बिरदा गांव के पास भारी पुलिस बल ने सड़क पर उतर कर मीडिया को रोका
सौ विचारकों से श्रेष्ठ है एक रणनीतिकार-सीपी सिंह
कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को विद्यालय में आयोजित यूथ पार्लियामेंट के दौरान संसद की कार्यवाही का जीवंत प्रस्तुति दी. कार्यवाही के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सी पी सिंह मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ‘सौ वक्ताओं से बेहतर एक विचारक होता है, सौ विचारकों से श्रेष्ठ एक रणनीतिकार होता है, इसलिए बच्चे राजनीति की समझ को गहराई से विकसित करें और रणनीतिकार की भूमिका में आएं. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संसद की कार्यवाही की व्यावहारिक जानकारी मिलती है.यूथ पार्लियामेंट के आयोजन की सराहना
वहीं बतौर विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मधुकर और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार विनय कुमार ने कहा कि इस यूथ पार्लिमेंट में भारत के भविष्य की रूपरेखा स्पष्ट दिखाई पड़ती है. अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना कीऔर कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अपने संविधान को जानने के लिए रुचि पैदा करता है. मौके पर प्राचार्य डॉक्टर नीता पांडेय ने कहा कि किताबी शिक्षा को व्यावहारिक धरातल पर उतारने का यह सर्वाधिक सशक्त तरीका है. बच्चों ने गौतम कुमार नायक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को संविधान और संसद की कार्यवाही को व्यवहारिक रुप से समझने में सहायता मिलती है. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-25-years-imprisonment-for-raping-16-year-old-pahadia-girl/">दुमका: 16 वर्षीय पहाड़िया लडकी से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की क़ैद

Leave a Comment