Search

रांची की अलकमा शाहीन ने लंदन में सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

Ranchi :  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. स्विट्जरलैंड के दावोस के बाद वे लंदन की यात्रा पर हैं. इसी क्रम में सीएम हेमंत सोरेन के लंदन प्रवास के दौरान रांची की छात्रा अलकमा शाहीन ने उनसे शिष्टाचार भेंट की.

 

मुलाकात के दौरान अलकमा शाहीन ने एक साधारण परिवार से निकलकर लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना साकार होने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद वे झारखंड लौटकर राज्य के विकास में अपना योगदान देंगी.

 

इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे होनहार और प्रतिभाशाली युवा ही झारखंड का भविष्य हैं. राज्य के समग्र विकास में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने अलकमा शाहीन को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp