Hazaribagh : विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने दो वर्षीय स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रमाण पत्र सत्यापन और ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, अब संबंधित विश्वविद्यालय विभागों एवं कॉलेजों में प्रमाण पत्र सत्यापन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. वहीं चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है.
यह निर्णय विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी प्रवेश सूचना में आंशिक संशोधन करते हुए लिया गया है. आदेश कुलपति के निर्देश पर सहायक कुलसचिव द्वारा जारी किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और संबद्ध/घटक कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में सूचना दे दी है.
छात्रों से अपील की गई है कि वे बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाते हुए समय पर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें. अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.vbu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment