Lagatar desk : यूट्यूबर एल्विश यादव अब रियलिटी शो के असली किंग बन चुके हैं. 'रोडीज' के बाद कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' जीतकर एल्विश ने यह साबित कर दिया है कि जिस भी रियलिटी शो के मैदान में वे कदम रखते हैं, वहां सिर्फ उनका ही डंका बजता है.
एल्विश यादव की रियलिटी शो जर्नी
एल्विश यादव की रियलिटी शो यात्रा किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं. यूट्यूब पर पहले से स्टार रहे एल्विश अब टीवी के भी चमकते सितारे बन चुके हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 (2023): एल्विश जब इस शो में कंटेस्टेंट बने, तो उनके गुड लुक्स और मजाकिया अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद उन्होंने शो का विनर बनकर अपनी प्रतिभा साबित की.

प्लेग्राउंड सीजन 4: बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश मेंटर बनकर शामिल हुए और इस शो का विनर भी उनकी गैंग के हिस्से में आया.

रोडीज (स्टंट बेस्ड): एल्विश ने गैंग लीडर बनकर हिस्सा लिया. फैंस को लगा था कि स्टंट बेस्ड शो में उनका दबदबा नहीं होगा, लेकिन उनकी खास स्ट्रैटेजी और लीडरशिप ने सभी को हैरान कर दिया. उनकी गैंग के कंटेस्टेंट कुशाल तंवर (गुल्लू) ने शो जीतकर एल्विश की तीसरी जीत सुनिश्चित की.

'लाफ्टर शेफ 2' जीतकर बनाया इतिहास
स्टंट और पर्सनैलिटी बेस्ड रियलिटी शो जीतने के बाद, एल्विश यादव ने अब कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' जीतकर चौथा बैक-टू-बैक रियलिटी शो भी अपने नाम किया.शो में उनके साथ टीवी के कई बड़े स्टार्स शामिल थे, लेकिन एल्विश के खास अंदाज और रणनीति ने उन्हें और करण कुंद्रा को शो का विजेता बनाया.
इस जीत के साथ एल्विश यादव ने रियलिटी शो का नया किंग बनकर इतिहास रच दिया. इससे पहले यह खिताब प्रिंस नरूला के नाम था, जिन्होंने बैक-टू-बैक तीन रियलिटी शो जीतकर रिकॉर्ड बनाया था.

यूट्यूब से टीवी तक अपनी छाप छोड़ते एल्विश
एल्विश यादव ने यूट्यूब से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी अलग पहचान बनाई है. चाहे स्टंट बेस्ड शो हो, पर्सनैलिटी शो या कुकिंग रियलिटी, एल्विश ने हर बार साबित किया कि वे असली स्टार हैं.बता दें, अब सवाल यह है कि क्या कोई एल्विश यादव के इस दबदबे को चुनौती दे सकेगा?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment