Search

Border 2 X Review: दर्शकों पर चला 'बॉर्डर 2' का जादू, बोले -‘विरासत को बखूबी संभाला गया है

Lagatar desk : सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आज यानी 23 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था.फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे. अब रिलीज के बाद दर्शकों की पहली प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

 

सोशल मीडिया पर सामने आए शुरुआती रिव्यू में दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ‘बॉर्डर 2’ उन्हें पुरानी यादों में ले जाती है और देशभक्ति का जज़्बा फिर से जगा देती है.

 

 

सनी देओल के अभिनय ने जीता दिल

 

नेटिजन्स के मुताबिक, फिल्म में सनी देओल का अभिनय इसकी सबसे बड़ी ताकत है. दर्शक इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बता रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि फिल्म के कुछ सीन आंखें नम कर देते हैं. एक यूजर ने लिखा-यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है. थिएटर किसी स्टेडियम जैसा माहौल बन जाता है, जहां डायलॉग्स पर सीटियां और तालियां गूंजती हैं.

 

 

वरुण धवन ने किया सरप्राइज

 

फिल्म में वरुण धवन के अभिनय को लेकर भी दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वरुण ने इस बार अपने किरदार से सभी को चौंका दिया है. एक यूजर ने लिखा-सनी देओल ने पर्दे पर आग लगा दी, लेकिन वरुण धवन भी कम नहीं हैं. उनकी परफॉर्मेंस देखकर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी. क्लाइमैक्स बेहद दमदार है.

 

 

इमोशंस हैं फिल्म की जान

दर्शकों का मानना है कि ‘बॉर्डर 2’, साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ को एक सशक्त ट्रिब्यूट है. फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसके इमोशंस बताए जा रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स ने यह भी कहा कि दोनों फिल्मों की सीधी तुलना करने से बचना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि फिल्म ने ‘बॉर्डर’ की विरासत को सम्मान के साथ आगे बढ़ाया है.

 

संगीत को भी मिल रही सराहना

फिल्म की कहानी और अभिनय के साथ-साथ इसका संगीत भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. खासतौर पर ‘मिट्टी के बेटे’ गाना दर्शकों को भावुक कर रहा है. थिएटर से बाहर निकलते समय कई दर्शक ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.

 

‘गदर 2’ से भी ज्यादा दमदार सनी देओल

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म में सनी देओल, ‘गदर 2’ से भी ज्यादा प्रभावशाली अंदाज में नजर आए हैं. वहीं, अहान शेट्टी के सीन भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp