Search

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में रांची की रिया तिर्की ने टॉप-10 में बनाई जगह, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

Ranchi : रांची की बेटी रिया तिर्की ने जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है.

 

एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

बुधवार को रिया के रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं और तालियों के साथ उनका अभिनंदन किया गया.मीडिया से बातचीत में रिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

 

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यवहार और सामाजिक योगदान जैसी श्रेणियों में किया गया, उन्होंने बताया.ग्रैंड फिनाले में सभी 48 प्रतिभागी शामिल हुई थीं, जिनमें से 20 को अगले राउंड के लिए चुना गया.टॉप-10 के चयन के लिए रैंप वॉक और स्विम कॉस्ट्यूम राउंड का आयोजन किया गया था, जिसमें रिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

 

अब लक्ष्य मिस यूनिवर्स 2025 थाईलैंड

रिया ने बताया कि अगर वह मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतती हैं तो उन्हें थाईलैंड में होने वाले 'मिस यूनिवर्स 2025' में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

 

अपने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

रिया ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया. उन्होंने कहा,यह मेरे लिए गर्व की बात है कि झारखंड से पहली बार किसी प्रतिभागी ने मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप-10 में जगह बनाई है.

 

लारा दत्ता से मिली प्रेरणा

रिया ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स में जाने की प्रेरणा पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से मिली.मैंने एक सामान्य ज्ञान की किताब में लारा दत्ता की तस्वीर देखी और तभी समझा कि मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स का कितना महत्व होता है. वही प्रेरणा मुझे इस मुकाम तक लाई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp