Ranchi: आज राजकीय मध्य विद्यालय बोड़ेया के सभागार में #RanchiSpeaks पहल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रखंड स्तरीय भाषाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में भाषाई अभिव्यक्ति और कौशल का विकास करना था.
प्रतियोगिता में कांके प्रखंड के अंतर्गत सभी 11 संकुलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था - वर्ग 1 से 5 और वर्ग 6 से 8.
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही
वर्ग 1 से 5:
प्रथम स्थान — फलक परवीन, रा० प्राथमिक विद्यालय, खिजूर टोली (उर्दू)
द्वितीय स्थान — सुरैया नाज, रा० प्राथमिक विद्यालय, हुसीर (उर्दू)
तृतीय स्थान — संगीता कुमारी, रा० उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जयपुर कोंगे
वर्ग 6 से 8:
प्रथम स्थान — अनुष्का परवीन, रा० उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोल्या कनादु
द्वितीय स्थान — सुनैना कुमारी, रा० बुनियादी विद्यालय, मेसरा
तृतीय स्थान — नैनू कुमारी, रा० मध्य विद्यालय, बोड़ेया
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मंजुला बिलुंग, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी राजेश कुमार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद, #RanchiSpeaks के प्रखंड स्तरीय एवं संकुल स्तरीय समन्वयक और सभी प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह सिद्ध किया कि भाषा के माध्यम से बच्चों की अभिव्यक्ति को मंच देकर उनके भीतर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास संभव है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment