TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो इसे भी पढ़ें - जनता">https://lagatar.in/congress-is-ready-to-fight-on-public-issues-from-road-to-parliament-mla-bhushan-bada/">जनता
के मुद्दों पर सड़क से संसद तक संघर्ष के लिए तत्पर है कांग्रेस : विधायक भूषण बाड़ा
कॉलेज द्वारा प्रदान किये गये कई पाठ्यक्रमों का उल्लेख चांसलर पोर्टल में नहीं
कम आवेदन आने के संबंध में डुमरी कॉलेज के प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि कॉलेज द्वारा प्रदान किये गये कई पाठ्यक्रमों का उल्लेख चांसलर पोर्टल में नहीं है. जो कम आवेदन आने का मुख्य कारण है.उन्होंने बताया कि इस कॉलेज की स्थापना 1984 में हो गयी थी, लेकिन 1992-93 में तीन सत्रों की अनुमति मिली थी. कॉलेज में वाणिज्य और कला में कुल 17 विषयों पर पढ़ायी होती है. वहीं इस कॉलेज में कुल 540 छात्रों पर 24 शिक्षक है. वहीं घाघरा में मॉडल डिग्री कॉलेज, डिग्री स्टैंडर्ड महिला कॉलेज, खूंटी और सिमडेगा में महिला कॉलेज की स्थापना 2019 और 2021 के बीच हुई है. जब कम आवेदन आने पर महिला कॉलेज लोहरदगा के प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो शुरू में उन्होंने व्यस्त होने की बात कही और कहा कि एक घंटा में कॉल कीजिए. जब हमारे संवाददाता ने एक घंटे के बाद दोबारा कॉल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसे भी पढ़ें - दुमका">https://lagatar.in/dumka-the-young-man-who-came-to-play-the-baja-at-the-wedding-got-the-minor-pregnant-on-the-pretext-of-marriage/">दुमका: शादी में बाजा बजाने आये युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया गर्भवती
इन कॉलेजों का हाल ही में उद्घाटन किया गया: डीएसडब्ल्यू
रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. राज कुमार शर्मा ने बताया कि इन कॉलेजों का हाल ही में उद्घाटन हुआ है. घाघरा कॉलेज की बात करते हुए उन्होने कहा कि 2019 में इसकी स्थापना हुई है. इसमें विज्ञान वाणिज्य और कला के नौ विभाग हैं. शिक्षकों को 15 सितंबर से पहले रखा जायेगा. क्योंकि सत्र इस साल जल्द ही शुरू होना है.सीटों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण इसकी कोई सीमा नहीं है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rupesh-pandey-murder-case-high-court-handed-over-the-responsibility-of-investigation-to-cbi-murder-took-place-during-idol-immersion/">BREAKING: रूपेश पांडेय हत्याकांड : हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हत्या
कॉलेज में वाणिज्य और कला सहित कुल पांच विभाग
सिमडेगा में महिला कॉलेज ने भी इस साल अपना सत्र शुरू कर दिया है. कॉलेज के प्रभारी डॉ तिरियो एक्का ने कहा कि 2021 में कॉलेज का उद्घाटन किया गया. कॉलेज में वाणिज्य और कला सहित कुल पांच विभाग हैं. भले ही वर्तमान में कोई शिक्षक नहीं हैं जेपीएससी के माध्यम से जल्द ही भर्ती शुरू हो जाएगी. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunal-meets-president-demands-to-declare-national-holiday-on-rath-yatra/">जमशेदपुर: राष्ट्रपति से मिले कुणाल, रथयात्रा पर की राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग [wpse_comments_template]

Leave a Comment