Search

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ का नया पोस्टर आउट, इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk :  रानी मुखर्जी की स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 3’ रिलीज को तैयार है. जो 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी. इसी बीच मेकर्स ने आज नवरात्रि के पहले दिन फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है.  

 

 

हाथ में बंदूक लिए दिखीं ‘मर्दानी’, बढ़ा सस्पेंस


हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर   में एक हाथ बंदूक थामे नजर आ रहा है. चेहरा भले ही नहीं दिखाया गया है, लेकिन हाथ में बंधा कलावा, घड़ी और अंदाज़ से साफ है कि यह हाथ रानी मुखर्जी का ही है.पोस्टर में दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग भी नजर आ रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी राजधानी दिल्ली में किसी बड़े अपराध या केस के इर्द-गिर्द घूमेगी.

 

शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी – फिर होगी बुराई पर अच्छाई की जीत


पोस्टर के साथ शेयर किए गए कैप्शन में मेकर्स ने लिखा-नवरात्रि के शुभ अवसर पर, पेश है बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक. रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ में एक बार फिर शीर्ष पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करती नजर आएंगी.

 

27 फरवरी 2026 को होगी रिलीज


फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है और यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ की यह तीसरी कड़ी है, जिसमें एक बार फिर रानी मुखर्जी अपने दमदार पुलिस अवतार में समाज के काले सच से टक्कर लेती नजर आएंगी.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp