Search

रंका : घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कार्य शुरू

Ranka, Garhwa:  रंका प्रखंड में शुक्रवार से घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है. सर्वेक्षण कार्य 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान सभी बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर जायेंगे. मतदाता सूची में नामों में किसी भी प्रकार के त्रुटि हो तो उसे सुधारेंगे. कार्य के दौरान बीएलओ प्रत्येक घर में “हमे मतदाता होने पर गर्व है” का स्टीकर भी चिपकाएंगे. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ अमरेन्द्र कुमार, अरविंद साव, मुकेश कुमार पांडेय, संदेश चौबे सहित अन्य बीएलओ लगे हुए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/mmm-1-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : अस्पताल">https://lagatar.in/death-of-43-year-old-man-in-hospital-two-news-of-hazaribagh-including-allegations-of-lynching-on-friends/">अस्पताल

में 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत, दोस्तों पर पीटकर हत्या का आरोप समेत हजारीबाग की दो खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp