: आजादी के जश्न के दौरान फायरिंग, 6 लोगों की मौत, 59 घायल, एक युवक को किया गया गिरफ्तार)
मेकर्स ने सीजन 2 की तैयारी कर दी शुरू
बिग बॉस ओटीटी वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होगा.सूत्रों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी के अगले सीजन के लिए मेकर्स ने तैयारी करना शुरू कर दी है. कहा यह भी जा रहा है कि मेकर्स ने करण जौहर को अप्रोच किया था. लेकिन उनके पास टाइम नहीं है. इसलिए शो की मेजबानी रणवीर सिंह कर सकते हैं. मालूम हो कि रणवीर सिंह इससे पहले एक और रिएलिटी शो `द बिग पिक्चर` को होस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-lord-jagannath-balabhadra-gave-darshan-to-the-devotees-in-gundicha-temple-in-the-form-of-matsya-kachhap/">सरायकेला
: गुंडिचा मंदिर में भक्तों को प्रभु जगन्नाथ-बलभद्र ने मत्स्य-कच्छप रूप में दिये दर्शन
: गुंडिचा मंदिर में भक्तों को प्रभु जगन्नाथ-बलभद्र ने मत्स्य-कच्छप रूप में दिये दर्शन
शो के पहले कंटेस्टेंट हो सकते हैं अर्जुन बिजलानी
बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी हैं. मेकर्स ने अर्जुन बिजलानी को शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया है. हालांकि एक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है. अगर ऐसा होता है तो अर्जुन शो के पहले कंटेस्टेंट होंगे.
https://www.instagram.com/p/CfMKONNKBIF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
संभावना सेठ और पूनम पांडे को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं मेकर्स
सूत्रों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी पांच कंटेस्टेंट होंगे. टीवी के पॉपुलर स्टार कांची सिंह, महेश शेट्टी और पूजा गौर को फाइनल कर लिया गया है. निर्माता संभावना सेठ और पूनम पांडे को बोर्ड पर लाने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन दोनों एक्ट्रेस ने अभी तक साइन अप नहीं किया है. आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल पहले सीजन की विजेता बनी थीं. वहीं निशांत भट्ट उपविजेता बने थे. शो के दौरान पॉपुलर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो पर उनकी मुलाकात राकेश बापट से हुई थी जो अब उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-adolescent-girls-and-women-will-become-financially-self-reliant-by-joining-self-employment/">चांडिल
: स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी किशोरी व महिलाएं
: स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगी किशोरी व महिलाएं
रणवीर की बैक टू बैक तीन फिल्में होगी रिलीज
रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की फिल्म `जयेशभाई जोरदार` सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. अब जल्द ही एक्टर `रॉकी और रानी की प्रेम कहानी` और `सर्कस` में नजर आने वाले हैं.[wpse_comments_template]

Leave a Comment