Search

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की मंजूरी, मिला U/A सर्टिफिकेट

Lagatar desk : एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं. जबसे फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज का रास्ता भी साफ हो गया है, क्योंकि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने ट्रेलर को U/A रेटिंग के साथ मंजूरी दे दी है.

 

CBFC से ट्रेलर को मिली मंजूरी

बीते दिन  22 अगस्त को 'धुरंधर' के ट्रेलर को CBFC द्वारा प्रमाणित किया गया. ट्रेलर की लंबाई 2 मिनट 42 सेकंड है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है, जिसका अर्थ है कि यह कंटेंट परिवार के साथ देखा जा सकता है, लेकिन छोटे बच्चों को माता-पिता की देखरेख में देखना चाहिए. हालांकि, निर्माताओं ने ट्रेलर की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की है.

 

टीज़र में दिखा था रणवीर का धांसू अंदाज़

'धुरंधर' का फर्स्ट लुक टीज़र 6 जुलाई को रणवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया था. टीज़र में रणवीर सिंह एक बेहद दमदार और रहस्यमय अंदाज़ में नजर आए. इसके अलावा आर. माधवन और अक्षय खन्ना के इंटेंस लुक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा. टीज़र में हाई-वोल्टेज एक्शन और खून-खराबा देखने को मिला, जिससे यह साफ हो गया कि 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर होने वाली है.

 

क्या है 'धुरंधर' की कहानी

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सीक्रेट एजेंट की कहानी है, जो पाकिस्तान में रहकर आतंकवादियों का खात्मा करता है. रणवीर सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में आर. माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. धुरंधर’ को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp