सिंहभूम में माइनिंग का खेल-2: जिले में सिर्फ 30 क्रशर को लाइसेंस, अकेले पोटका प्रखंड क्षेत्र में कैसे चल रहे दो दर्जन से अधिक क्रशर?
26 फरवरी तक जमशेदपुर एवं आसपास होगी वर्षा
मौसम विभाग की ओर से जारी सिनोप्टीक फीचर में बताया गया है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पश्चिम बंगाल एवं झारखंड में मौसम में परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण बादल एवं वर्षा की स्थिति उत्पन्न हुई है. यह स्थिति अगले दो दिनों तक रहने की संभावना है. पूर्वानुमान पदाधिकारी के अनुसार 25 फरवरी को झारखंड के मध्य, दक्षिणी तथा उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ वर्षा होगी. ऐसी स्थिति 26 फरवरी को भी रहेगी. उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा होगी. 27 से वर्षा का दौर थम जाएगा. जिससे पुनः मौसम शुष्क हो जाएगा.जमशेदपुर में दिन का तापमान 32.7 डिग्री रहा
जमशेदपुर में गुरुवार को दिन का तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो बुधवार के तापमान के मुकाबले 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण इसके 16 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है. बुधवार को रात का तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. इसे भी पढ़ें: जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-boat-capsizes-in-barakar-river-two-bodies-recovered/">जामताड़ा:बराकर नदी में नाव पलटी, दो शव बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment