Search

चाकुलिया में रास पूर्णिमा उत्सव मना, कीर्तन मंडलियों के साथ निकली शोभा यात्रा

Chakulia : चाकुलिया में बुधवार को रास पूर्णिमा के अवसर पर वैष्णव समाज ने कार्तिक स्नान कर भगवान कृष्ण की मूर्ति रथ पर स्थापित कर कीर्तन मंडलियों और राधा कृष्ण की झांकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली. समाज के पुरुष और महिलाएं यहां के गंधरूपी नदी घाट पहुंचे और नदी में कार्तिक स्नान किया. भगवान कृष्ण की मूर्ति को भी स्नान कराया और रथ पर स्थापित कर कीर्तन मंडलियों के साथ शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा में शामिल लोग राधे कृष्ण का जयकारा लगा कर नाचते-गाते हुए नामोपाड़ा के रासमंच पहुंचे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-blocked-the-gate-of-tslpl-mine-in-noamundi-and-baraiburu-from-6-am/">किरीबुरु

: झामुमो ने नोवामुंडी व बराईबुरु में टीएसएलपीएल खदान का गेट सुबह छह बजे से किया जाम
यहां पर शोभा यात्रा समाप्त हुई. शोभा यात्रा में राधा और कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र थी. शोभा यात्रा में पतित पावन दास, रंजीत दास ( छोटा), संजय दास, दिलीप दास, प्रदीप दास, गिरीधारी दास, लिली दास, कमल कांत प्रमाणिक, पवन अग्रवाल, शैलेश बेरा, कंचन पंडा, निर्मल दास, पंकज दास, शेखर बेरा, पशुपति बेरा, मिठू दास, आरती दास, दोलन दास, तानिया बेरा, गुनगुन बेरा समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल थे. विदित हो कि वैष्णव समाज द्वारा शरद पूर्णिमा से राष्ट्र पूर्णिमा तक दामोदर माह मनाया जाता है. एक माह तक कीर्तन मंडलियों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp