Search

बृजभूषण सिंह के जन्मदिन पर राष्ट्र कथा का आयोजन, 100 वाहनों के काफिले के साथ मंच पर पहुंचे

Gonda :  भाजपा के पूर्व सांसद बाहुबली बृजभूषण सिंह ने अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर एक से 8 जनवरी तक राष्ट्र कथा का आयोजन किया है. बता दें कि  42 महंतों ने इसका उद्घाटन किया था. आज 8 जनवरी, गुरुवार को राष्ट्र कथा का समापन है. 


आज की खबर है कि बृजभूषण सिंह अपने जन्मदिन पर 100 गाड़ियों के काफिले के साथ गोंडा के नंदिनी निकेतन पहुंचे. बृजभूषण ने खुली कार में हाथ हिलाते हुए यात्रा पूरी की. जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया.  यह देखना दिलचस्प रहा कि बुलडोजर से उन पर पुष्प वर्षा की गयी.


बृजभूषण सिंह ने नंदिनी मंदिर की परिक्रमा की. गौमाता का आशीर्वाद लेने दंडवत हुए. भगवान का प्रसाद ग्रहण किया. राष्ट्रकथा के मंच पर पहुंचने के बाद बृजभूषण ने जो कहा, वह सबको चौंका गया. उन्होंने कहा,  मंच पर सिर्फ साधु रहेंगे. यदि भगवान भी आयें तो उन्हें रोक दो.


हरियाणा से आये एक भाई बहन ने बृजभूषण सिंह को एक जैकेट बर्थडे गिफ्ट के रूप में दिया. मंच पर ही उन्हें जैकेट पहनाई गयी.  ़बृजभूषण सिंह के जन्मदिन पर अयोध्या से 2000 आचार्य, स्कूल के लड़के-लड़कियां उन्हें बधाई देने पहुंचे.  


बता दें कि बृजभूषण अपने बर्थडे पर 5 लाख लोगों को भंडारा करवा रहे हैं, राष्ट्र कथा महोत्सव मंच के पास 15 बीघा क्षेत्र में खाने के पंडाल का निर्माण किया गया है.


जान लें कि राष्ट्र कथा के मंच पर अब तक बाहुबली धनंजय, ब्रजेश सिंह,  भोजपुरी स्टार पवन सिंह आ चुके हैं.  आज अंतिम दिन यूपी-बिहार के कई राजनेता राष्ट्र कथा में शामिल हुए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp