Search

रथ यात्रा मेला : सरकार के निर्णय के बाद PIL निष्पादित

Ranchi : रथ मेला (Rath Mela ) आयोजन कराने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High court) में दायर जनहित याचिका पर  सुनवाई हुई. रथयात्रा मेला के लिए दायर जनहित याचिका पर सरकार द्वारा मेला लगाने के निर्णय के आलोक में PIL निष्पादित कर दिया गया.  पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार (Advocate Dheeraj Kumar) ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया था. अदालत ने अधिवक्ता धीरज कुमार के आग्रह को स्वीकार कर लिया था और सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी थी.  पढ़ें - देश">https://lagatar.in/corona-figures-scared-once-in-the-country-17336-new-patients-found-in-24-hours-13-died/">देश

में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ों ने डराया, 24 घंटे में मिले 17,336 नये मरीज, 13 की मौत
इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/many-mlas-of-bihar-gave-wrong-information-about-the-property-the-investigation-of-income-tax-department-revealed-action-may-be-taken/">बिहार

के कई विधायकों ने संपत्ति की दी गलत जानकारी, आयकर विभाग की जांच में हुआ खुलासा, हो सकती है कार्रवाई

रथ मेला से हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा  है 

बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने एक जनहित याचिका दायर करते हुए उड़ीसा (Orissa) के पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की है. याचिका में कहा गया कि रांची का मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है. प्रार्थी ने याचिका में कहा कि रथ मेला झारखंड के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है. इसलिए इसपर लगी रोक हटायी जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-corona-cases-increasing-once-again-36-patients-found-in-24-hours-ranchi-has-the-highest-number-of-infections/">Corona

Update : एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 36 मरीज, रांची में सबसे ज्यादा संक्रमण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp