Dhanbad : विजयादशमी के अवसर पर धनबाद क्लब परिसर में गुरुवार को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि डीसी आदित्य रंजन ने बुराई के प्रतीक रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतलों में आग लगाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. क्लब परिसर में बड़ी संख्या में सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे. ढोल-नगाड़ों की थाप व आतिशबाजी की गूंज के साथ ही तीनों पुतले धू-धूकर जल उठे.
क्लब के सचिव ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 35 फीट ऊंचा, जबकि कुम्भकर्ण व मेघनाद का 30-30 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया था. डीसी आदित्य रंजन ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रावण दहन हमें यह प्रेरणा देता है कि हम अपने भीतर मौजूद बुराइयों को समाप्त करें और सत्य व धर्म के मार्ग पर चलें. उन्होंने लोगों को अपने जीवन में अनुशासन लाने तथा इंद्रियों पर काबू पाकर अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करने का आह्वान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment