की 26 प्रतिशत आबादी को सुरक्षित पेयजल मुहैया नहीं, 46 फीसदी लोग बुनियादी स्वच्छता से वंचित : UN
फाइनेंशियल एनुअल क्लोजिंग के कारण खुले रहेंगे बैंक
जान लें कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस माह की 31 तारीख को खत्म हो जायेगा. इसलिए RBI ने बैंकों से कहा है कि इस माह के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजैक्शंस 31 मार्च तक सेटल कर दिये जाने चाहिए. RBI ने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान रखने को कहा है. RBI के अनुसार नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस 31 मार्च को रात 12 बजे तक जारी रहेंगे. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/anti-pm-modi-posters-put-up-in-delhi-six-arrested-thousands-of-posters-seized/">दिल्लीमें पीएम मोदी विरोधी पोस्टर लगे, छह गिरफ्तार, AAP कार्यालय जा रही वैन से हजारों पोस्टर जब्त
सरकारी चेक के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग
सरकारी चेकों के कलेक्शन के लिए स्पेशल क्लियरिंग कंडक्ट किये जायेंगे. कहा गया है कि इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स (DPSS) जरूरी निर्देश जारी करेगा. DPSS आरबीआई के तहत आता है. सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट के ट्रांजैक्शंस की रिपोर्टिंग के लिए रिपोर्टिंग विंडो 31 मार्च को 1 अप्रैल को दोपहर तक ओपन रखे जायेंगे.31 मार्च तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराया तो हो जायेगा इनएक्टिव
बता दें कि अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया हो तो 31 मार्च 2023 तक करा लें. ऐसा नहीं करने पर पैन इनएक्टिव हो जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है. इसे भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cbi-contacts-interpol-exercise-to-restore-red-corner-notice-against-mehul-choksi-begins/">CBIने इंटरपोल से संपर्क किया, मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस फिर बहाल किये जाने की कवायद शुरू