LagatarDesk : आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की तीन दिवसीय बैठक 6 जून से शुरू होनी वाली है. जो 8 जून तक चलेगी. इस बैठक में ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है. ब्रिटेन की ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज के अनुसार, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास रेपो रेट को 50 बेसिस पाइंट बढ़ा सकते हैं. जिसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी हो जायेगी. रेपो रेट को बढ़ाने के पीछे का कारण महंगाई के तय लक्ष्य से अधिक होने से आर्थिक स्थिरता के समक्ष जोखिम है. (पढ़े, स्वास्थ्य विभाग : 48 दिनों में JMHIDPCL में बदले 4 MD, इस बीच पद 20 दिन रहा खाली)
बढ़ जायेगा आम आदमी पर ईएमआई का बोझ
अगर आरबीआई ने रेपो रेट को बढ़ाया तो आम जनता पर ईएमआई का बोझ बढ़ जायेगा. लोगों को होम लोन, कार लोन समेत अन्य लोन लेना महंगा हो जायेगा. जिसके कारण लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा ईएमआई देनी होगी. मालूम हो कि 23 मई को शक्तिकांत दास ने भी रेपो रेट बढ़ाने की तरफ इशारा किया था. दास ने कहा था कि केंद्रीय बैंक भारतीय मुद्रा के अवमूल्यन की अनुमति नहीं दे सकता है. आरबीआई को करेंसी बाजार की अस्थिरता को रोकना है. इसलिए अगले माह आरबीआई महंगाई का नया पूर्वानुमान जारी करेगा. शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि रेपो दर में बढ़ोतरी की जायेगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बढ़ोतरी कितनी होगी.
इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा : वन सुरक्षा समिति की निगरानी में 90 हेक्टेयर भूमि पर लहलहा रहे हैं साल के पेड़
महंगाई दर को संशोधित कर सकता है आरबीआई
बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार, अगली एमपीसी की बैठक में आरबीआई इंफ्लेशन रेट को संशोधित कर सकता है. केंद्रीय बैंक महंगाई दर को 6.2 से 6.5 फीसदी कर सकता है. वहीं 2022-23 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को घटाकर सात प्रतिशत कर सकता है. जबकि पहले आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने की संभावना जताई थी.
इसे भी पढ़े : बेरमो : ओरिका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने नये प्लांट की डिजाइन बेची, एफआईआर दर्ज
आरबीआई ने 4 मई को अचानकर रेपो रेट में की थी बढ़ोतरी
बता दें कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 4 मई को अचानक ब्याज दरों में बदलाव करने का ऐलान किया था. शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया था. जिसके कारण लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ गया था.
इसे भी पढ़े : असम बाढ़ : एक महिला IAS सुर्खियों में, लोगों का हाल जानने नाव से गांव में पहुंची, कीचड़ में उतरीं
Leave a Reply