Search

आरबीआई रिपोर्ट : वित्त वर्ष 2020-21 में पकड़े गये पांच करोड़ 45 लाख रुपये के नकली नोट

LagatarDesk :   भारत में जाली नोटों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. आरबीआई">https://m.rbi.org.in/hindi/home.aspx">आरबीआई

की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. हर साल देश में करोड़ों के नकली नोट पकड़े गये हैं. आरबीआई ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 5 लाख 45 करोड़ रुपये से अधिक नकली नोट पकड़े गये हैं.

बैंकों ने कुल 2,08,625 जाली नोट पकड़े

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गये हैं, इसमें से 8107 जाली नोट आरबीआई ने पकड़े हैं. जबकि अन्य बैंकों ने 2,00,518 जाली नोट पकड़े हैं. मार्केट में सबसे अधिक जाली नोट 100 के मिले हैं.

नये वाले 500 के जाली नोट में 31 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में इस साल नये वाले 500 के जाली नोट की संख्या में 31.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में 500 के 30,054 नकली नोट पकड़े गये थे. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 39,453 जाली नोट मिले थें. वहीं दूसरी ओर अन्य नकली नोटों की संख्या में कमी आयी है. 2019-20 में 100 रुपये के 1,68,739 नोट पकड़े गये थे. जिसकी वैल्यू करीब 1,68,73,900 रुपये है.

कौन से नोट के कितने जाली नोट मार्केट से बैंकों ने पकड़े

रिपोर्ट के अनुसार, 10 रुपये 304 जाली नोट पकड़े गये हैं. जिसकी वैल्यू करीब 3040 रुपये है. 20 रुपये के 367 नकली नोट बैंकों ने पकड़े हैं. इसकी वैल्यू 5340 रुपये है. 50 रुपये के 24,802 जाली नोट मिले हैं. जिसकी वैल्यू करीब 12,40,100 रुपये है. 100 के 1,10,736 नकली नोट पकड़े गये हैं. जिसकी वैल्यू  1,10,73,600 रुपये है. 200 के 24,245 नोट पकड़े गये हैं. जिसकी वैल्यू 48,49,000 रुपये है. वहीं 500 के 39,462 नोट बैंकों ने पकड़े हैं. जिसका मूल्य 1,97,31,000 रुपये है. 1000 के केवल 2 नोट मिले हैं. जबकि 2000 के 8,798 जाली नोट मार्केट से मिले हैं. जिसका मूल्य 1,75,96,000 रुपये है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp