Search

आज आरसीपी सिंह का राज्यसभा में खत्म हो रहा कार्यकाल, केंद्रीय मंत्री पद से दे चुके हैं इस्तीफा

Patna : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जनता दल यूनाइटेड के नेता आरसीपी सिंह का राज्यसभा से आज कार्यकाल खत्म हो रहा है. कार्यकाल पूरा होने से पहले आरसीपी सिंह ने पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का 7 जुलाई यानी आज कार्यकाल खत्म हो रहा है. पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/video-of-rajasthan-police-viral-is-explaining-to-salman-chishti-who-threatened-nupur-sharma-saying-that-you-were-drunk-so-that-you-can-be-saved/">राजस्थान

पुलिस का वीडियो वायरल, नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले सलमान चिश्ती को समझा रही है, तू कहना नशे में था, ताकि बच जाओ…
इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-executioner-teacher-beats-5-year-old-child-to-unconsciousness-accused-arrested/">पटना

:जल्लाद टीचर ने 5 साल के बच्चे को पीट- पीट कर किया बेहोश,आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को पीएम मोदी को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट में रहने के लिए संसद के किसी न किसी सदन की सदस्यता होना अनिवार्य होता है. लेकिन आज के बाद आरसीपी सिंह किसी भी सदन के सदस्य नहीं रहेंगे. जिससे लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं. बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी के कामकाज की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा था कि आप दोनों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है. इसे भी पढ़ें - 41">https://lagatar.in/the-prince-of-ranchi-turned-41-celebrated-his-birthday-in-england-accompanied-by-wife-sakshi/">41

के हुए रांची के राजकुमार, इंग्लैंड में सेलिब्रेट किया बर्थडे, पत्नी साक्षी रहीं साथ

आर.सी.पी सिंह अब जेडीयू में अलग-थलग हैं

बता दें कि आर.सी.पी सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. लेकिन कुछ समयों से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आर.सी.पी सिंह अब जेडीयू में अलग-थलग हैं. उनके पार्टी में रहने को लेकर काफी मतभेद हैं. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह जल्द ही जेडीयू को छोड़ देंगे और नया ठिकाना तलाशेंगे. आरसीपी सिंह की बीजेपी में शामिल होने की भी चर्चा हो रही है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-oil-of-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।07 जुलाई।।शुभम संदेश के साथ अधिवक्ताओं के सपने।।शोकाकुल मुख्यसचिव से मिले हेमंत।।रांची स्टेशन का रिडेवलपमेंट।।अब प्रखंड और पंचायतों में बनेंगे मॉडल स्कूल।।भारत ने रूस से मंगाया 24 अरब डॉलर का तेल।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp