Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान वकीलों के हितैषी बनने वाले चेहरे अब थोड़े खामोश दिख रहे हैं. नई कमिटी का कार्यभार संभालने के बाद से अब तक कई निर्णय लिए गए, लेकिन उन निर्णयों की समीक्षा और आकलन सिर्फ व्हाट्सप ग्रुप में ही हो रही है. जबकि पूर्व की कमिटी के निर्णयों का विरोध और प्रशंसा अधिवक्ता खुलकर करते थे. ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव हारने के बाद जिन प्रत्याशियों को विपक्ष की भूमिका में होना चाहिए था वो वकीलों से जुड़े मुद्दों पर चुप्पी साध रहे हैं. हालांकि पिछली कुछ बैठकों में हुए एक-आध मुद्दों को लेकर वर्तमान कमिटी के सदस्य ही अपनी कमिटी के खिलाफ मुखरता से बोलते दिखे हैं. जिनमें कार्यकारिणी सदस्य बबलू सिंह और संजय तिवारी के नाम प्रमुख हैं. इसे भी पढ़ें-मेयर">https://lagatar.in/why-is-mayor-asha-lakra-accusing-municipal-commissioner-mukesh-kumar-of-corruption-there-is-a-case-of-48-schemes-worth-48-crores/">मेयर
आशा लकड़ा क्यों लगा रही हैं नगर आयुक्त मुकेश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप, 48 करोड़ की 48 योजनाओं का है मामला रांची जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही के मुताबिक, नई कमिटी के पदभार संभालने के बाद वे लगातार इस कोशिश में हैं कि वकीलों के हित से जुड़े कार्य किये जाएं और इस दिशा में उनकी पूरी कमिटी लगी हुई है. विपक्ष की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुद्दों का विरोध जरुरी है, लेकिन सिर्फ विरोध जाहिर करने के लिए विरोध जताना सही नहीं होता और शायद यही वजह है कि उनकी वर्तमान कमिटी के कार्यों पर सवाल नहीं उठ रहे. विगत चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे एके मित्रा के मुताबिक, बार एसोशिएशन द्वारा लिए गए वैसे निर्णय जो अधिवक्ता हित में हैं उनका सम्मान किया जायेगा. लेकिन जो मुद्दे अधिवक्ताओं के हित से जुड़ी नहीं होंगी उनका विरोध किया भी जाएगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बार से जुड़े वकीलों के व्हाट्सप ग्रुप के अलावा विरोध दर्ज करवाने का कोई उचित प्लेटफॉर्म बार में नहीं है. इसे भी पढ़ें-राहत">https://lagatar.in/relief-reduced-price-of-coveshield-and-covaxin-now-the-dose-will-be-available-for-rs-225/">राहत
: कोविशील्ड और कोवैक्सिन की घटी कीमत, अब 225 रुपये में लगेगी डोज [wpse_comments_template]
RDBA: चुनाव हारने के बाद वकीलों से जुड़े मुद्दों पर चुप हैं उम्मीदवार, वर्तमान सदस्य ही निभा रहे विपक्ष की भूमिका

Leave a Comment