ढोल-नगाड़े व मांदर की थाप पर करम पेड़ की पूजा
- मरियामपुर में करमा पर्व पर भव्य आयोजन, भाइयों ने दिया बहनों की रक्षा का वचन
- महिलाओं ने गीत व नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी
- बहनों ने पूजा कर भाई के दीघायु की कामना की
Koderma : जिला मुख्यालय से सटे मरियमपुर में आदिवासी समाज द्वारा करमा पर्व का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान बहनों द्वारा ढोल, नगाड़े व मांदर की थाप पर नाचते-गाते हुए जंगल से करम पेड़ की डाली लाकर अखाड़े में विधिवत रूप से स्थापित की गई. इसके बाद उपवास रखी बहनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान उपरांत उन्हें पूजा स्थल ले जाकर पूजा-अर्चना करवाई गई. अतिथियों को प्राकृतिक माला एवं पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के गीत व नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समुदाय के जिलाध्यक्ष पवन माइकल कुजूर ने कहा कि कर्मा-धर्मा, भाई-बहन के अटूट प्रेम स्नेह का प्रतीक पर्व है. इस पर्व में भाई उपवास रख कर करमा डाल लाकर पूजा स्थल पर स्थापित करते हैं और बहन की रक्षा का वचन लेते हैं. वहीं, बहनें करम डाली की विधिवत पूजा-अर्चना कर भाई की लंबे आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाहन नंदू उरांव, प्रमोद किंडो, कोडरमा जिला आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष बेंजामिन एक्का, शशिकांत मुर्मू, डॉ. कमला तिर्की, डॉ. विमल, अल्मा लकड़ा, वॉल्टर तिग्गा, देवनीश एक्का, मिलयानुस कुजूर, कमल हेंब्रम समेत दर्जनों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे.
सजा बाबा श्रीश्याम का भव्य दरबार, निकली निशान यात्रा
श्री श्याम मंदिर में ताली कीर्तन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Koderma : श्री श्याम महिला मंडल के तत्वावधान में सोमवार को झुमरी तिलैया के झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली गई. सर्वप्रथम पंडित जीवकांत झा ने पूजा-अर्चना कराई. तत्पश्चात, सुज्जजित वाहन में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया. इसके पीछे लगभग दो दर्जन महिलाएं कतारबद्ध होकर निशान यात्रा में चल रही थीं. निशान यात्रा झंडा चौक, स्टेशन रोड, अड्डी बंगला रोड होते हुए श्याम बाबा पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई.
यहां महिलाओं ने निशान ध्वज अर्पण किया. इस दौरान हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. निशान शोभायात्रा में पायल जोशी, पूनम सहल, रश्मिी गुटगुटिया, प्रीति गुटिया, अंचना केडिया, सुमन सर्राफ, मधु शर्मा, कुसुम चौधरी, पूजा शर्मा, बबीता जोशी, सारिका केडिया मुख्य रूप से शामिल रहीं. समिति की पिंकी खेतान व कीर्तका मोदी ने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को श्याम बाबा का अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जाएगा. उधर, देर शाम पानी टंकी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का किया गया. इस अवसर पर बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार किया गया था. मौके पर गायकों द्वारा गाए जा रहे, देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ, कीर्तन की है रात है बाबा आज थानो आनो है, जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे. इसमें सज्जन खेतान, हिमांशु केडिया, पिपुल चौधरी, विष्णु चौधरी, मनोज पिलानिया, संजय नरेडी, संदीप हिसारिया सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे.
‘द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किल फेस्ट 2023’ में ग्रिजली विद्यालय के प्रिंस बर्णवाल बने विजेता
Koderma : ग्रिजली विद्यालय के प्रिंस कुमार बर्णवाल ने ‘द टेलीग्राफ ऑनलाइन एडुग्राफ स्किलफेस्ट 2023’ का विजेता बनकर विद्यालय का नाम पूरे झारखंड प्रदेश में गौरवान्वित किया है. यह प्रतियोगिता युवा छात्रों में अद्वितीय प्रतिभा और बौद्धिक कौशल की योग्यताओं के आधर पर हुई थी. इसमें प्रिंस साइंटिफिक थिंकिंग की श्रेणी में विजेता बने. उन्होंने अपनी अद्वितीय बौद्धिकता का परिचय देते हुए अपने मेंटर कुणाल अंबष्ठ के मार्गदर्शन में अपने प्रोजेक्ट को पेश किया. विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रिंस कुमार बर्णवाल को सीईओ प्रकाश गुप्ता एवं प्राचार्य अपर्णा सिन्हा ने द टेलीग्राफ द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र और टैबलेट देकर सम्मानित किया. सीईओ ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान युवाओं के प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. प्रिंस एवं मेंटर कुणाल अम्बष्ठ को विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर अमित दास सहित पूरे विद्यालय परिवार ने बधाई दी है.
रेलवे स्टेशन में हिन्दी शब्दावली प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
- हम सभी को जोड़ने का कार्य करती है हिंदी : शंभू शंकर
- स्टेशन मास्टर विकास कुमार को मिला प्रथम पुरस्कार
- स्टेशन मास्टर पिंटू द्वितीय व ट्रेन मैनेजर मनीष तृतीय
Koderma : रेलवे स्टेशन में राज भाषा क्रियान्वयन समिति के तत्वावधान में राजभाषा पखवाड़ा को लेकर हिंदी शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), वाणिज्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्टेशन मास्टर विकास कुमार, द्वितीय स्टेशन मास्टर पिंटू कुमार और तृतीय ट्रेन मैनेजर मनीष कुमार को घोषित किया गया.
सभी विजेताओं को क्रियान्वयन समिति के पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया. वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इसमें मुख्य रूप से मुकेश कुमार, जय कुमार, सतेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, अनिल कुमार, विनय कुमार आदि शामिल रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष सह कोडरमा स्टेशन प्रबंधक शंभू शंकर ने कहा कि हिंदी हम सभी को जोड़ने का कार्य करती है. राज्य भाषा पखवाड़ा के अनुसार कर्मियों कर्मचारियों के बीच हिंदी की महत्ता को लेकर शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि इनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ सके. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को हिंदी में कार्य करने की राय भी दी. समिति के सचिव सह स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि हिंदी मातृ भाषा है. हिंदी के विकास से ही देश का विकास संभव है. अधिक से अधिक हिंदी में ही कार्य करने की बात कही.
इसके उपरांत संरक्षा गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन ने कहा कि समय-समय पर निकलने वाले संरक्षा बुलेटिन, संरक्षा परिपत्र, रेड बुलेटिन, येलो बुलेटिन की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, ताकि संरक्षा में कोई त्रुटि ना रहे. उन्होंने बोला कि संरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सेफ्टी में कोई भी शॉर्ट कट न अपनाएं. ऐसे में ट्रेन हादसा होने के साथ-साथ ही जान-माल का नुकसान भी होता है.
गोसाई समाज के उत्थान का लिया निर्णय
Koderma : डोमचांच प्रखंड अंतर्गत वनपोक में गोसाई समाज के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सुरेश गिरी ने की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में गिरिडीह जिला अध्यक्ष गोस्वामी, कल्याण परिषद के केंद्रीय कमिटी के सदस्य बासुदेव पंडा, बैजनाथ गोस्वामी मौजूद थे. इस दौरान समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया. वहीं, सर्वसम्मति से अध्यक्ष शत्रुघ्न भारती, उपाध्यक्ष परमानंद गिरि, महासचिव रंजीत भारती, सहसचिव सुरेश गिरी, सुधीर गिरी, संगठन मंत्री, शंकर गिरी, वरुण गिरी, बहादुर गिरी,कैलाश भारती, कोषाध्यक्ष सतीश भारती, गुंजा देवी, उपाध्यक्ष गुंजन कुमारी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र गिरी, विचारक समिति उदयगिरि आदि का चयन हुआ. मौके पर बृजेश भारती, नरेश भारती, रामेश्वर गिरी, रामचंद्र गिरी, हीरालाल गिरी, अमरदीप गिरी, मनोज गिरी, प्रदीप गिरी,कार्तिक गिरी, विनय गिरी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : रोजगार मेला में 46 स्थानों पर पीएम मोदी बांटेंगे 51,000 नियुक्ति पत्र