बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है : श्रम अधीक्षक
Latehar : गारू प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बिरसा योजना का विधिवत उद्घाटन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन इसका उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने युवाओं को मुख्यमंत्री सारथी योजना से जुड़ने का आवाह्वन किया. मौके पर मुख्यमंत्री सारथी योजना द्वारा संचालित कौशल केंद्र, गारू में श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय एवं श्रम विभाग के शिवम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्रम अधीक्षक ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित गारू क्षेत्र में 500 बेरोजगार युवक एवं युवतियों का चयनित कर मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित बिरसा योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. इन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार का अवसर देना है. इस योजना के लिए पात्रता सामान्य वर्ग 18 से 35 वर्ष एवं एससी व एसटी तथा ओबीसी के लिए 18 से 50 वर्ष है. प्रथम चरण में राज्य के 80 प्रखंडों में इसका शुभारंभ किया जायेगा. युवकों को प्रति माह रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एक हजार तथा युवती, दिव्यांग व परलैंगिक को 1500 रुपये दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को तीन माह के अंदर नियोजन नहीं होने पर अधिकतम एक वर्ष तक भत्ता दिया जायेगा.
विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ किया गया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय के निर्देश पर कानूनी सहायता केंद्र, महुआडांड़ के पीएलवी इंद्रनाथ प्रसाद ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, बांसकरचा, महुआडांड़ में विधिक जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पॉक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार कानून, बाल श्रम, डायन प्रथा व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि पॉक्सो अधिनियम को बच्चों के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को यौन अपराध व यौन उत्पीड़न से संरक्षण प्रदान करने के लिए साल 2012 में लागू किया गया था. शिक्षा का अधिकार कानून की जानकारी देते हुए कहा कि छह से 14 साल के बच्चों को नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की गयी है. आगे प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्थान, प्रतिष्ठान या आवासीय परिसर में बच्चों से काम लेना बाल श्रम की श्रेणी में आता है और इसके लिए कानूनी दंड का प्रावधान है. उन्होंने डायन प्रथा, दहेज प्रथा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी विद्यार्थियों को जागरूक किया. कार्यक्रम में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाये जा रह विशेष मध्यस्थता अभियान व प्ली बारगेनिंग की भी जानकारी दी गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ललिता कुमारी, दीपशिखा बाखला, देवाशीष लकड़ा, मंजू कुमारी, सुशीला खलखो व अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : 171 चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, निकला विज्ञापन
टेबल सॉकर में चतरा, लगोरी में लोहरदगा एवं कैरम में बाघमारा बना चैंपियन
शहर के सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में आयोजित दो दिवसीय उत्तर- पूर्व क्षेत्रीय कैरम, टेबल सॉकर एवं लगोरी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में टेबल सॉकर में चतरा, लगोरी में लोहरदगा एवं कैरम में बाघमारा चैंपियन घोषित किया गया. समापन समारोह में विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, मंडल क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख सुरेश मंडल, पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, विद्यालय प्रबंधकारिणी अध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर, सह सचिव प्रीति भारती विद्यालय व खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक सुधांशु दुबे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से पुरस्कारों का वितरण किया.
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी ने कहा कि खेलों के लिए भी एकाग्रता आवश्यक है. सफलता के लिए निरंतरता बनाये रखना आवश्यक है. असफलता बताती है कि काम में कहीं ना कहीं कमी रह गई होगी. उन्होंने आगामी 25 वर्षों में स्वाध्याय करने एवं नेट व मोबाइल से दूरी बनाने की अपील की. प्रधानाचार्य चौधरी ने कहा कि खेलकूद सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि इससे भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है. पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत गायन के बाद दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समाप्ति की घोषणा की गयी.
इसे भी पढ़ें : निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता को अग्रिम बेल देने से ED कोर्ट का इनकार
Leave a Reply