Suresh Singh
Giridih: कई जगहों पर पीडीएस की स्थिति ठीक नहीं है. उपभोक्ता कम अनाज मिलने से परेशान रहते हैं. लेकिन कुछ अपवाद भी हैं. ऐसे ही एक पीडीएस दुकानदार हैं, बेंगाबाद प्रखंड के लालपुर गांव में. इनसे सभी को सीख लेने की जरूरत है. लगातार टीम ने गांव में पीडीएस की स्थिति का जायजा लिया और लोगों से बात कर स्थिति का जानकारी ली.
समय पर मिलता है राशन
इस प्रखंड के ये एकमात्र ऐसे डीलर हैं, जो उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत राशन देते हैं. लाभुक अशोक साव ने कहा कि उन्हें प्रत्येक महीने राशन मिल जाता है. वे अपने डीलर से काफी खुश हैं. वहीं लाभुक राजकुमार सिंह ने बताया कि डीलर द्वारा समय पर और पूरा अनाज दिया जाता है. इसके अलावा कई लाभुकों ने डीलर की तारीफ की.
पीडीएस दुकानदार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मुखिया का चुनाव भी लड़ते हैं. इस कारण वे लाभुकों का बहुत ज्यादा सम्मान करते है. वे समय पर और आवंटन का शत-प्रतिशत अनाज का वितरण करते है. इसमें कहीं गड़बड़ी नहीं है. बता दें कि ये सामाजिक कार्यो से जुड़े रहते हैं और लोगों के सुख-दुख में भी शामिल होते हैं.