Search

आज पढ़ें, PDS में लूट की छूट-19: पलामू के पोखराहा में पीडीएस दुकानदार देते हैं राशन, शिकायत की नहीं बात

Sanjeet yadav

Palamu:  पीडीएस की पड़ताल में जुटी लगातार मीडिया की टीम इस बार पोखराहा पहुंची.  डीलर महेंद्र मेहता के पीडीएस दुकान गए तो वहां बाहर बोर्ड नहीं लगा था और ना ही डिस्प्ले था. इस बारे में डीलर ने कहा कि डिस्प्ले खराब है. इस कारण नहीं लगा है. जैसे ही डिस्प्ले बनता है उसे तुरंत लगा देंगे.

कुल 205 कार्डधारी हैं

उन्होंने बताया कि हमारे पास कुल 205 कार्डधारी हैं. इसमें 32  ग्रीन कार्डधारी और 36 पीला कार्डधारी हैं. बताया कि योजना के तहत जहां मुफ्त राशन दिया जाना है, वह सभी लाभुकों को दिया जाता है. अगर किसी के राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल कुल 20 किलो अनाज देते हैं.

कहा कि यह अनाज राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले राशन से अलग है. जिन्हें एक महीने में राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज मिलता है तो उन्हें मई और जून को मिला कर कुल 10 किलो अनाज मिलेगा.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp