Giridih : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है. इस पंचायत में अब-तक 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा बेखबर है. पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले लगभग 40 प्रतिशत लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है.
छोटकी खरगडीहा पंचायत की कुल आबादी 8 हजार 3 सौ है
बता दें कि बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पंचायत में कुल 9 गांव है. 9 गांवों को 13 वार्ड में बांटा गया है. इस पंचायत के 9 गावों में छोटकी खरगडीहा,बिझैया,देवाटांड,रघेडीह, गणेशडीह,चुंगलो,हरिनवाटांड और मुंडराडीह शामिल है. छोटकी खरगडीहा पंचायत की कुल आबादी 8 हजार 3 सौ है. इस पंचायत में कुल 3548 वोटर है.
पूरे पंचायत में आधे से ज्यादा लोग सर्दी,खांसी, बुखार से ग्रसित है
छोटकी खरगडीहा पंचायत के ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि पूरे पंचायत में आधे से ज्यादा लोग बीमार है. सर्दी,खांसी बुखार से एक बड़ी आबादी पीड़ित हैं. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कोई भी व्यवस्था नहीं कि गई है.स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण लोग कोरोना की जांच नहीं करा पा रहे है. लोग ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे है. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से छोटकी खरगडीहा स्वास्थ्य केन्द्र में स्थायी रूप से चिकित्सक और एएनएम की प्रतिनियुक्ति की मांग की है.
इस पंचायत में 10 लोगों की मौत हुई हैं
सामाजिक कार्यकर्ता दुलारचंद पंडित ने बताया कि एक महीने के दौरान इस पंचायत में 10 लोगों की मौत हुई हैं. जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अन्य लोगों का कोरोना जांच ही नहीं करवाया जा सका था,लेकिन सभी लोग सर्दी,खांसी और बुखार से पीड़ित थे. इसके बाद भी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कोई भी इंतजाम नहीं किया जा सका है. इस पंचायत में 40 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग सर्दी,खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. कई लोग मलेरिया और टाइफाइड की चपेट में है.
पंचायत समिति सदस्य बाबूचंद साव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र इस कोरोना काल में भी नहीं खुल रहा है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इस पंचायत में स्वस्थ सुविधा दुरुस्त नहीं किया गया. तो मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता हैं.