Search

चंदवा की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ

शांति समिति की हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा- सोशल मीडिया पर न डाले भड़काऊ पोस्ट

Chandwa : थाना परिसर में थानेदार बबलू कुमार की अध्यक्षता में रविवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में समाजसेवी रामयश पाठक ने पर्व के अवसर पर सबों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चंदवा में बड़े ही शांति और सौहार्द से मिलजुल कर लोग पर्व को मनाते हैं. बैठक को प्रमोद साहू, जिप सदस्य पूर्वी प्रतिनिधि रोहित यादव, रामप्रवेश यादव,अलोदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, सामाजिक कार्यकर्ता साबिर, गुड्डू, निर्मल भारती, मंटू केसरी, पप्पू आजाद, जितेन्द्र सिंह ने संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने कहा कि चंदवा के सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते आए हैं. उम्मीद है आगे भी लोग मिलजुल कर भाईचारा का संदेश देंगे. वक्ताओं ने अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने की लोगों से खासकर युवाओं से अपील की. साथ अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया. मौके पर अयुब खान, जिप सदस्य पूर्वी प्रतिनिधि रोहित यादव,असगर खान, बाबर खान, दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय  

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/10-22.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आगामी 9 अगस्त को धूमधाम से आदिवासी दिवस मानने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में आदिवासी समुदाय के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के द्वारा कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष सुमन सुनील सोरेंग, उपाध्यक्ष स्टीफन मिंज, सचिव विनोद भगत, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुजूर, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप उरांव, बीरबल उरांव, धवल कुजूर, विनय कुमार खलखो, शिवनाथ भगत, सुदेश्वर उरांव, मिलानुस मिंज, इसदोर तिग्गा, अनूप कुमार बड़ाईक को बनाया गया. विश्व आदिवासी दिवस को ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई गई. कार्यक्रम की सफलता के लिए अगले शनिवार को सभी चयनित सदस्यों के साथ प्रबुद्ध नागरिकों को स्थानीय मिशन हॉल में 12:30 बजे दिन में बैठक बुलाई गई है. मौके पर रिझू, बरतू भगत, सुशील भगत, राजेंद्र उरांव, पॉलिना लुगुन, मेलानी टोपनो, सुचिता टोपनो, क्लारा तिग्गा, जगदीश एक्का, राजीव उरांव, राजेश उरांव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : यमुना">https://lagatar.in/delhi-yamuna-river-in-spate-again-water-level-recorded-at-205-96-metres-flood-risk-increased/">यमुना

नदी फिर उफान पर, जलस्तर 205.96 मीटर दर्ज, बाढ़ का खतरा बढ़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp