इन ग्रामीणों की गाय हुई चोरी
आवेदन में बताया गया कि 26 जून को उसके घर के बाहर बंधे 30 हजार मूल्य की काली रंग की दुधारू गाय की चोरी हो गई है. इसके साथ ही 28 मई और 15 जून को को सरयू गोप, 10 जून को मनोज रविदास, 15 जून को यशोदा देवी, देवधारी यादव, बासुदेव यादव, 22 जून को करण रविदास, 24 जून को राजू रविदास, सुंदरी रविदास, 25 जून को सिकंदर रविदास, प्रमिला देवी, प्रभु रविदास, फुलवा देवी, 27 जून को निरंजन रविदास, 28 जून को संजय रविदास, 29 जून को मंतोष रविदास की दुधारू व गर्भवती गाय चोरी कर ली गई है.चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
[caption id="attachment_685835" align="alignleft" width="300"]alt="चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार" width="300" height="200" /> चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार[/caption] हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र के कनहरी के पास चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त दीपूगढ़ा निवासी सोनू कुमार और फैज नगर निवासी सैफ अली है. इस संबंध में कोर्रा थाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गई. दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cousin-stabbed-2-brothers-in-property-dispute-one-dead-one-injured/">हजारीबाग:
संपत्ति विवाद में 2 सगे भाइयों को चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment