बीएस कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव
Latehar : शहर के बनवरी साहु महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शनिवार से वन महोत्सव सप्ताह- 2023 का शुभारंभ किया गया. वन महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता, प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया. संबोधित करते हुए सचिव अंजू गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे. यह काम सिर्फ सरकार का नहीं है. इसमें आम भागीदारी भी आवश्यक है. हमें अपनी जवाबदेही लेनी होगी और प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेना होगा. प्राचार्य पीके तिवारी ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग को लेकर चिंतित है. इसका प्रमुख कारण असंतुलित होता पर्यावरण है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी असंतुलित पर्यावरण का एक प्रमुख कारण है. आज जिस अनुपात में पेड़ कट रहे हैं, उस अनुपात में पौधे लगाये नहीं जा रहे हैं. अपने दैनिक जीवन की पूर्ति के लिए लकड़ियों पर बहुत अधिक निर्भर हैं. लोगों के जन्म लेने से मरण तक में लकड़ियां काम आती है. हमें लकड़ी का विकल्प तलाशना होगा, तभी अंधाधुंध पेड़ों की कटाई रूक सकेगी. मौके पर एक सप्ताह तक चलने वाले इस वन महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. मौके पर व्याख्याता शत्रुघ्न मेहता, रेणू कुमारी, स्वयंसेवक अनु कुमारी, अंकिता कुमारी, कविता कुमारी, सपना कुमारी, अनु कुमारी व निशा कुमारी आदि उपस्थित थीं.जिप उपाध्यक्ष ने बालिका उच्च विद्यालय के नव निर्मित छात्रावास को चालू कराने की मांग की
[caption id="attachment_685814" align="alignleft" width="300"]alt="बालूमाथ जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी" width="300" height="200" /> बालूमाथ जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी[/caption] बालूमाथ जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने लातेहार डीसी को पत्र लिखकर परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय के नवनिर्मित बालिका छात्रावास को चालू कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि यह बालूमाथ प्रखंड में एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है, जिसमें बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से आकर बच्चियां शिक्षा प्राप्त करती हैं. विडंबना यह है कि छात्रावास के होते हुए भी बच्चियों को छोटे से किराए के घर में असुरक्षित माहौल में रहकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. जबकि परियोजना इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय बालूमाथ परिसर में 5 वर्ष पूर्व में ही 100 बेड का छात्रावास भवन निर्मित हो चुका है, जो कि गार्ड एवं वार्डन के अभाव में बंद है. ज्ञात हो कि छात्रावास भवन का निर्माण 2018 में पूर्ण हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि इससे बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने (ड्रॉप आउट) की दर भी कम होगी. जिप उपाध्यक्ष ने डीसी से अनुरोध किया है कि विद्यालय परिसर में छात्रावास के लिए वार्डन एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करते हुए छात्रावास को चालू कराने की व्यवस्था की जाए. जिप उपाध्यक्ष ने इससे पूर्व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय को प्लस टू में अपग्रेड करने के लिए भी डीसी को पत्र लिखा गया है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cousin-stabbed-2-brothers-in-property-dispute-one-dead-one-injured/">हजारीबाग:
संपत्ति विवाद में 2 सगे भाइयों को चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment