Search

पिछले दिनों HC ने चाइल्ड कोर्ट को दिया है निर्देश, डबल मर्डर केस का ट्रायल 6 माह में खत्म करें

Ranchiझारखंड हाईकोर्ट ने पिछले दिनों डबल मर्डर केस की सुनवाई करते हुए चाइल्ड कोर्ट को यह निर्देश दिया है कि 6 माह में केस का ट्रायल खत्म  किया जाये. कोर्ट ने रांची के गोंदा थाना और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुए सीरियल मर्डर के आरोपी अनमोल उर्फ़ कांटी की बेल पर सुनवाई के दौरान आरोपी को बेल देने से इंकार कर दिया. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की कोर्ट ने अनमोल उर्फ़ कांटी की बेल पर सुनवाई की थी. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने अदालत में बहस की थी. अदालत ने आरोपी की सोशल इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट (सामाजिक मूल्यांकन) के आधार पर उसकी जामनत अर्जी खारिज कर दी. अनमोल पर अनुराग विश्वकर्मा और सिल्की कुमारी के मर्डर का आरोप है. इसे भी पढ़ें - सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-brutal-murder-of-woman-in-jaldega-police-engaged-in-investigation/">सिमडेगा

: जलडेगा में महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रातू रोड स्थित कब्रिस्तान से बरामद हुआ था शव 

दरअसल रांची के रातू रोड स्थित कब्रिस्तान से 14 जनवरी 2019 को एक नाबालिग छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया था. 13 जनवरी को यानी एक दिन पहले अलकापुरी निवासी अनुराग विश्वकर्मा का शव भी पुलिस ने कब्रिस्तान से ही बरामद किया था. नाबालिग महिला सिपाही की बेटी थी . 28 दिसंबर 2019 को ही हत्या कर उसे रातू रोड में दफना दिया गया था. इस बारे में 11 जनवरी को महिला सिपाही ने गोंदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कब्रिस्तान पहुंचकर महिला सिपाही ने बेटी के शव की पहचान की थी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gas-tanker-crushed-scooty-rider-in-nirsas-mugma-other-four-injured/">धनबाद

: निरसा के मुगमा में गैस टैंकर ने स्कूटी सवार को कुचला, अन्य चार घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp