: जलडेगा में महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
रातू रोड स्थित कब्रिस्तान से बरामद हुआ था शव
दरअसल रांची के रातू रोड स्थित कब्रिस्तान से 14 जनवरी 2019 को एक नाबालिग छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया था. 13 जनवरी को यानी एक दिन पहले अलकापुरी निवासी अनुराग विश्वकर्मा का शव भी पुलिस ने कब्रिस्तान से ही बरामद किया था. नाबालिग महिला सिपाही की बेटी थी . 28 दिसंबर 2019 को ही हत्या कर उसे रातू रोड में दफना दिया गया था. इस बारे में 11 जनवरी को महिला सिपाही ने गोंदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कब्रिस्तान पहुंचकर महिला सिपाही ने बेटी के शव की पहचान की थी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-gas-tanker-crushed-scooty-rider-in-nirsas-mugma-other-four-injured/">धनबाद: निरसा के मुगमा में गैस टैंकर ने स्कूटी सवार को कुचला, अन्य चार घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment